24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुर की पहचान ने बहू को दिलायी जीत

कोडरमा बाजार : ससुर की राजनीतिक व समाजसेवा की पहचान ने बहू को जिला परिषद सदस्य बना दिया. कोडरमा चार से रेखा देवी जिप सदस्य का चुनाव जीती़ समाजसेवी सह सपा नेता गोपाल यादव की बहू रेखा देवी ने रिकार्ड 6258 मत से जीत हासिल की. उन्हें 10338 मत मिले, जबकि उनके निकटतक प्रतिदंद्वी पूजा […]

कोडरमा बाजार : ससुर की राजनीतिक व समाजसेवा की पहचान ने बहू को जिला परिषद सदस्य बना दिया. कोडरमा चार से रेखा देवी जिप सदस्य का चुनाव जीती़ समाजसेवी सह सपा नेता गोपाल यादव की बहू रेखा देवी ने रिकार्ड 6258 मत से जीत हासिल की. उन्हें 10338 मत मिले, जबकि उनके निकटतक प्रतिदंद्वी पूजा कुमारी को मात्र 4080 मत से संतोष करना पड़ा.
रेखा देवी के ससुर गोपाल यादव का लंबा राजनीतिक जीवन रहा है. वे वर्षों से संघर्ष करते हुए जनता से जुड़े रहे हैं. उन्होंने विधानसभा का चुनाव भी कई बार निर्दलीय व पार्टी से लड़ा, पर जीत हासिल नहीं हुई. इस बार जिला परिषद सदस्य पद महिला के लिए आरक्षित होने पर उन्होंने अपनी बहू रेखा देवी को मैदान में उतारा, तो जीत मिल गयी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें