17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शालिनी गुप्ता ने मारी बाजी

शालिनी गुप्ता ने मारी बाजी 8कोडपी35जयनगर दस से जिप सदस्य बनी मुनिया देवी.8कोडपी36डोमचांच तीन से जिप सदस्य बनी शालिनी गुप्ता.———–हॉट सीट डोमचांच तीन में माले नेता रामधन यादव को 515 वोट से हराया प्रमुख से अब जिला परिषद अध्यक्ष पद की दौड़ होगी तेजजयनगर दस से मुनिया देवी बनी जिप सदस्य———–प्रतिनिधिकोडरमा बाजार : जिले की […]

शालिनी गुप्ता ने मारी बाजी 8कोडपी35जयनगर दस से जिप सदस्य बनी मुनिया देवी.8कोडपी36डोमचांच तीन से जिप सदस्य बनी शालिनी गुप्ता.———–हॉट सीट डोमचांच तीन में माले नेता रामधन यादव को 515 वोट से हराया प्रमुख से अब जिला परिषद अध्यक्ष पद की दौड़ होगी तेजजयनगर दस से मुनिया देवी बनी जिप सदस्य———–प्रतिनिधिकोडरमा बाजार : जिले की हॉट सीट डोमचांच तीन से जिला परिषद सदस्य के रूप में शालिनी गुप्ता विजयी हुई़ उन्होंने भाकपा माले के नेता व वर्तमान जिप सदस्य रामधन यादव को 515 मत से पराजित किया. आजसू जिला अध्यक्ष राजकुमार मेहता तीसरे स्थान पर रहे. शालिनी गुप्ता इस सीट से खड़े 11 उम्मीदवारों में से एक मात्र महिला प्रत्याशी थी. शुरुआत से ही उनका रास्ता रोकने के लिए राजनीति के बड़े-बड़े धुरंधर गोटी सेट करने लगे थे. यही कारण रहा कि शुरुआत में शालिनी कुछ कमजोर दिखी, पर परिणाम सामने आया तो सभी को चौंका दिया. डोमचांच प्रमुख रही शालिनी गुप्ता अपने कार्यकाल के दौरान विभिन्न राज्यों के दौरे पर भी रही़ अब जब जिला परिषद सदस्य पद के लिए वह निर्वाचित हुई है, तो जाहिर है जिप अध्यक्ष पद के लिए सबसे प्रबल दावेदार के रूप में सामने आयी हैं. इस बार कोडरमा जिप अध्यक्ष का पद महिला ओबीसी के लिए आरक्षित है. ऐसे में शुरुआत से ही शालिनी गुप्ता ने जिला परिषद अध्यक्ष पद को सामने रख चुनाव लड़ा और इस बात को जनता के सामने भी रखा. अब उनकी जीत से अध्यक्ष पद को लेकर रेस तेज हो जायेगी. इधर, जयनगर 10 से जिला परिषद सदस्य पद पर मुनिया देवी चुनाव जीत गयी हैं. इन्हें 4278 मत मिले़ उन्होंने 1362 मत से नजमा खातून को हराया़ नजमा को 2916 मत मिले़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें