16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

6407 दिव्यांगों को जिले में मिल रही है पेंशन

सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए विभिन्न योजनाएं चलायी जा रही है. जिला प्रशासन एवं सामाजिक सुरक्षा कोषांग कोडरमा द्वारा दिव्यांगों को पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है.

कोडरमा. सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए विभिन्न योजनाएं चलायी जा रही है. जिला प्रशासन एवं सामाजिक सुरक्षा कोषांग कोडरमा द्वारा दिव्यांगों को पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है. दिव्यांगजनों के लिए दो प्रकार की पेंशन योजना चलायी जा रही है. केंद्र द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना व राज्य द्वारा स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना का संचालन किया जा रहा है. दोनों ही योजनाओं में 1000 रुपये प्रतिमाह का भुगतान किया जाता है. राष्ट्रीय योजना के लिए 80 प्रतिशत दिव्यांगता एवं राज्य योजना के लिए 40 प्रतिशत दिव्यांगता आवश्यक है. जिला में इन दोनों योजनाओं के कुल 6407 लाभुक हैं. उक्त जानकारी सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नीतीश कुमार निशांत ने दी है. उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा 1446 लाभुक जयनगर प्रखंड में हैं. वहीं कोडरमा प्रखंड में 880, चंदवारा में 579, डोमचांच में 1142, मरकच्चो में 907, सतगावां में 649, नगर पंचायत कोडरमा में 185, नगर पंचायत डोमचांच में 74 व नगर परिषद झुमरीतिलैया में 545 लाभुकों को दिव्यांगता पेंशन का लाभ दिया जा रहा है. पदाधिकारी ने बताया कि पीडब्ल्यूडी एक्ट 2016 के तहत दिव्यांगता को 21 श्रेणियों में विभाजित किया गया है.वंचित लाभुक दिव्यांगता प्रमाण पत्र के साथ प्रखंड/अंचल में पेंशन के लिए आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel