मुखिया उम्मीदवारों ने कहा, हम भी हैं रेस में हिरोडीह में फिर हुआ शक्ति प्रदर्शन 26कोडपी7रोड शो मे कंद्रपडीह की मुखिया प्रत्याशी समरी देवी.26कोडपी8पदयात्रा में हिरोडीह के मुखिया प्रत्याशी अर्जुन चौधरी.26कोडपी9मोटरसाइकिल जुलूस में हिरोडीह के मुखिया प्रत्याशी सतीश यादव.26कोडपी10रोड शो में हिरोडीह के मुखिया प्रत्याशी सुरेंद्र प्रसाद यादव.26कोडपी11 जनसंपर्क करती हिरोडीह की पंसस प्रत्याशी सीता देवी.26कोडपी12बच्चों ने भी किया प्रचार.26कोडपी17ककरचोली की मुखिया प्रत्याशी अंजु देवी.26कोडपी18गोहाल की मुखिया प्रत्याशी कुंती देवी.प्रतिनिधि, जयनगर. दूसरे चरण में 28 नवंबर को होनेवाले पंचायत चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन भोंपू का शोर तो थम गया, मगर चुनाव लड़ रहे मुखिया प्रत्याशियों ने प्रचार के अंतिम दिन अपनी पूरी ताकत झोंक दी. गुरुवार को भी हिरोडीह पंचायत में भी प्रत्याशियों द्वारा शक्ति प्रदर्शन का दौर जारी रहा. यहां से मुखिया प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे अर्जुन चौधरी व अशोक यादव ने पद यात्रा निकालकर लोगों से पंचायत के विकास के लिए अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. वहीं मुखिया प्रत्याशी अधिवक्ता सतीश यादव ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाला तो पिछले कार्यकाल में मुखिया रहे सुरेंद्र प्रसाद यादव ने रोड शो कर लोगों की भारी भीड़ जुटायी. इस दौरान उन्होंने कहा कि काम किया और आगे भी काम करेंगे. अर्जुन चौधरी ने कहा कि विकास के लिए बदलाव जरूरी है. सतीश ने कहा कि जनता सोच समझकर निर्णय करें. वहीं हिरोडीह की पंसस प्रत्याशी सीता देवी पति रामदेव यादव ने प्रचार के अंतिम दिन महिला जत्था के साथ क्षेत्र को दौरा कर सीता देवी को विकास के नाम वोट देने की अपील की. वहीं कंद्रपडीह पंचायत की मुखिया प्रत्याशी समरी देवी ने भी अपने पंचायत क्षेत्र में रोड शो कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. वहीं गोहाल की मुखिया प्रत्याशी कुंती देवी, ककरचोली की मुखिया प्रत्याशी अंजु देवी, जयनगर पश्चिमी के राजनारायण सिंह, बैजनाथ प्रसाद रजक, गडगी से दीपक कश्यप, कंद्रपडीह की पंसस प्रत्याशी विंदवा देवी, मुखिया प्रत्याशी यशोदा देवी ने भी सघन प्रचार अभियान चलाया. बच्चे भी प्रचार में नहीं रहे पीछेचुनाव के रंग में तो हर कोई रंग गया है मगर क्या है चुनाव और क्यों हो रहा है चुनाव इस बात को नहीं जानने, समझने वाले बच्चे भी प्रचार में पीछे नहीं रहे. हालांकि इसके लिए अभिभावकों की सहमति ली थी. गुरूवार को हिरोडीह में बच्चे मुखिया प्रत्याशी सुरेंद्र प्रसाद यादव को प्रचार करते दिखे.
मुखिया उम्मीदवारों ने कहा, हम भी हैं रेस में
मुखिया उम्मीदवारों ने कहा, हम भी हैं रेस में हिरोडीह में फिर हुआ शक्ति प्रदर्शन 26कोडपी7रोड शो मे कंद्रपडीह की मुखिया प्रत्याशी समरी देवी.26कोडपी8पदयात्रा में हिरोडीह के मुखिया प्रत्याशी अर्जुन चौधरी.26कोडपी9मोटरसाइकिल जुलूस में हिरोडीह के मुखिया प्रत्याशी सतीश यादव.26कोडपी10रोड शो में हिरोडीह के मुखिया प्रत्याशी सुरेंद्र प्रसाद यादव.26कोडपी11 जनसंपर्क करती हिरोडीह की पंसस प्रत्याशी सीता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement