सड़कों पर बहता है नाली का पानी 2कोडपी1मनोज कुमार.2कोडपी2बाबूलाल दास.2कोडपी3राजू दास.2कोडपी4दामोदर साव.2कोडपी5रामकृष्ण साव.2कोडपी6बलदेव यादव.2कोडपी7मुखिया कौशल्या देवी.2कोडपी8दूसरे स्थान पर रही किरण देवी.2कोडपी9खस्ताहाल सड़क पर इस तरह बहता है पानी.2कोडपी10अर्जुन यादव.———-पंचायत वाॅच : सिमरिया पंचायतकुल मतदाता : 3622पुरुष मतदाता : 1892महिला मतदाता : 1730———कॉमन इंट्रोपंचायत चुनाव की डुगडुगी बज चुकी है. नामांकन भी शुरू हो गया है़ पांच वर्ष पहले हुए चुनाव के बाद गांवों की कहां तक बदली स्थिति व जनता की अपेक्षाओं पर कितना खरा उतरे जनप्रतिनिधि. इसकी सच्चाई जानने के लिए प्रभात खबर ने शुरू किया है पंचायत वाॅच. आज पढ़ें मरकच्चो प्रखंड की सिमरिया पंचायत की रिपोर्ट.प्रतिनिधि, मरकच्चोपांच वर्ष बाद एक बार फिर गांव की सरकार को चुनने का वक्त आ गया है, पर गांवों की हकीकत जिस तरह बदलनी चाहिए थी वैसा बदलाव नहीं दिखता. डुमरडीहा निवासी रामकृष्ण साव ने कहा कि पंचायत में विकास कार्य नहीं के बराबर हुआ है. इसलिए हमारा पंचायत अन्य पंचायतों की तुलना में पीछे है. वहीं सिमरिया के मनीष कुमार ने कहा कि सिमरिया पंचायत में मुखिया द्वारा विकास के कई कार्य किये गये हैं. हालांकि जलमीनार नहीं होने से पेयजल समस्या का सामना करना पड़ता है़ मुखिया ने इस दिशा में काम नहीं किया. बाबूलाल दास ने कहा कि क्षेत्र में कहीं भी नाली का निर्माण नहीं कराया गया है. इस कारण घरों का गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है. सिमरिया के दामोदर साव ने कहा कि पंचायत में विकास का कोई काम नहीं हुआ है. लाभुकों को पेंशन दिलाने के नाम पर वसूली की गयी है़ बडोटांड़ के बालदेव यादव ने कहा कि पंचायत में कूप का निर्माण कराया गया है़ इससे किसानों को खेत पटाने में सुविधा हो रही है. मुखिया का कार्य संतोषजनक रहा. अर्जुन यादव ने कहा कि मुखिया ने जर्जर मुख्य पथ को बनाया़ इससे ग्रामीणों को आने-जाने में सुविधा हो रही है़ राजू रविदास ने कहा कि मुखिया ने कई काम करवाये़ क्षेत्र में कई काम करवाये गये : मुखियासिमरिया पंचायत की मुखिया कौशल्या देवी ने कहा कि पंचायत में चार पीसीसी सड़क, पांच मिट्टी मोरम पथ, दो दर्जन इंदिरा आवास, लगभग 250 गरीबों को पेंशन, 25 कूप निर्माण, दो चापानल, छह शौचालय व 15 सोलर लाइट की व्यवस्था क्षेत्र में की गयी है. पंचायत के सभी वार्डों में समान दृष्टि से काम करवाया गया है. राशि की बंदरबांट हुई : किरण देवीपिछले चुनाव में दूसरे स्थान पर रही किरण देवी ने कहा कि मुखिया ने मनमाने तरीके से काम करवाया है. मनरेगा से बनने वाली लगभग सभी सड़कें अधूरी पड़ी हैं. विकास के नाम पर राशि की बंदरबांट की गयी है. सरकारी योजनाओं का लाभ मुखिया ने केवल अपने लोगों को दिया है. पंचायत के गरीबों के हित में एक भी कार्य नहीं हुआ है. इसलिए आज भी यह पंचायत पिछड़ा बना हुआ है. वृद्धा पेंशन के नाम पर वसूली हुई है. चापानल लगाने के नाम पर ग्रामीणों से राशि ली गयी है.
BREAKING NEWS
सड़कों पर बहता है नाली का पानी
सड़कों पर बहता है नाली का पानी 2कोडपी1मनोज कुमार.2कोडपी2बाबूलाल दास.2कोडपी3राजू दास.2कोडपी4दामोदर साव.2कोडपी5रामकृष्ण साव.2कोडपी6बलदेव यादव.2कोडपी7मुखिया कौशल्या देवी.2कोडपी8दूसरे स्थान पर रही किरण देवी.2कोडपी9खस्ताहाल सड़क पर इस तरह बहता है पानी.2कोडपी10अर्जुन यादव.———-पंचायत वाॅच : सिमरिया पंचायतकुल मतदाता : 3622पुरुष मतदाता : 1892महिला मतदाता : 1730———कॉमन इंट्रोपंचायत चुनाव की डुगडुगी बज चुकी है. नामांकन भी शुरू हो गया है़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement