21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिमाग को तेज करता है शतरंज : उर्मिला सिंह

दिमाग को तेज करता है शतरंज : उर्मिला सिंह कलस्टर स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट का समापन 2कोडपी67,68प्रतियोगिता में उपस्थित मुख्य अतिथि डीएवी हजारीबाग प्रक्षेत्र की निदेशिका उर्मिला सिंह व अन्य.2कोडपी69प्रतियोगिता के दौरान शतरंज खेलते विद्यार्थी.प्रतिनिधि, झुमरीतिलैयापीवी एसएस डीएवी पब्लिक स्कूल में कलस्टर स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट का समापन समारोह सोमवार को हुआ. इस मौके पर मुख्य अतिथि […]

दिमाग को तेज करता है शतरंज : उर्मिला सिंह कलस्टर स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट का समापन 2कोडपी67,68प्रतियोगिता में उपस्थित मुख्य अतिथि डीएवी हजारीबाग प्रक्षेत्र की निदेशिका उर्मिला सिंह व अन्य.2कोडपी69प्रतियोगिता के दौरान शतरंज खेलते विद्यार्थी.प्रतिनिधि, झुमरीतिलैयापीवी एसएस डीएवी पब्लिक स्कूल में कलस्टर स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट का समापन समारोह सोमवार को हुआ. इस मौके पर मुख्य अतिथि डीएवी हजारीबाग प्रक्षेत्र की निदेशिका उर्मिला सिंह ने कहा कि शतरंज दिमाग का खेल है़ इससे दिमाग तेज होता है़ आज विज्ञान के युग में बच्चाें को विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त करने के लिए यह खेल भी अहम भूमिका निभाता है. प्राचार्य ओम प्रकाश यादव ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. मौके पर स्कूल की चेयरमैन विद्यावती परमार, आर के राय, प्राचार्य डीएवी आरा कूजू, एच के झा प्राचार्य डीएवी रजरप्पा, एम के मिश्रा प्रचार्य डीएवी भरेचनगर, एस के झा प्राचार्य डीएवी बचरा, वी के राय प्राचार्य उरीमारी व एस आर प्रसाद प्राचार्य डीएवी पतरातू उपस्थित थे. प्रतियोगिता के विजेताकलस्टर स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट में विजेता बालक वर्ग में डीएवी हजारीबाग के कुमार ऋषभराज, प्रीतम, सुशांत, मौसम व सिद्धार्थ रहे. वहीं उपविजेता डीएवी आरा कूजू के कुशल कुमार, ऋषिकेश कुमार श्रीवास्तव, निखिल कुमार, अनिकेत बहादुर, ओम कुमार, कलस्टर स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट में विजेता बालिका वर्ग में डीएवी हजारीबाग के शिवानी, मेघा, तान्या, श्रेया, तृप्ति मिश्रा, उप विजेता डीएवी तापिन के आर्या कुमारी, राखी राज, नीलम कुमारी, नैन्सी कुमारी, कुसुमलता रशे.विजेताओं को मुख्य अतिथि ने पदक और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें