सैनिक स्कूल तिलैया ने मुझे मुकाम दिया : मेजर जनरल झा सैनिक स्कूल में 1969-76 बैच के 40 से अधिक पूर्ववर्ती छात्रों के लिए मिलन समारोह 2कोडपी12सैनिक स्कूल तिलैया पहुंचे पूर्व वर्ती छात्रों के साथ प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट. प्रतिनिधि, कोडरमा दो दिन से सैनिक स्कूल तिलैया में वर्ष 1969-76 बैच के 40 से अधिक पूर्ववर्ती छात्रों के लिए मिलन समारोह के आयोजन से माहौल खुशनुमा बना रहा. 31 अक्तूबर की शाम को कई पूर्ववर्ती छात्रों के साथ उनकी पत्नी भी पहुंची थी. सभी ने रात में स्कूल की पुरानी यादों को ताजा किया़ साथ ही 40 वर्षों की सफलता की कहानी सुनायी. सैनिक स्कूल तिलैया पहुंचने पर पूर्व के छात्रों का प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट, ले कर्नल एके रजक, उप प्राचार्य स्क्वाड्रन लीडर शमीम अख्तर ने सभी का स्वागत किया. एक नवंबर को प्रात: एसेंबली में पूर्व छात्रों ने 11वीं व 12वीं के कैडेटों को संबोधित किया. वहीं प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट ने कहा कि यह काफी भावुक क्षण है. वहीं अपनी बात रखते हुए पूर्व के छात्रों ने कहा कि आज हम जो भी हैं, उसकी बुनियाद इसी स्कूल में पड़ी. चुनौतियों से जूझ कर जीवन में आगे बढ़ने का संकल्प यहीं पर लिया. इसके लिए सभी शिक्षक व कर्मचारी आभारी हैं. पूर्व के छात्र मेजर जनरल संजय झा ने कहा कि मैं आज जो भी हूं उसका श्रेय सैनिक स्कूल तिलैया को जाता है. इसी ने मुझे मुकाम दिया. कार्यक्रम में श्री झा के अलावा तत्कालीन स्कूल कैप्टन प्रयास चंद्र, भारतीय रेल सेवा के उच्च अधिकारी डीआरएम सुचित्रो दास, तत्कालीन स्कूल वाइस कैप्टन आरएन सिंह, ब्रिगेडियर एसएम मुरारी, संजय सिंह,सलिल कुमार मिश्रा आदि पहुुंचे थे. संयोजक रामनाथ ने प्राचार्य के प्रति आभार जताया. रात में अंताक्षरी, डांस, गीत, संगीत का आनंद भी उठाया. मौके पर छात्रों ने एक ट्रॉफी भी विद्यालय को भेंट की. इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षक एसएन चौबे, पीके घोष, डाॅ सीएम पांडेय, एके विश्वकर्मा, एम पाठक, शिशिर कुमार लाल, राजेश कुमार, पीके झा आदि मौजूद थे.
सैनिक स्कूल तिलैया ने मुझे मुकाम दिया : मेजर जनरल झा
सैनिक स्कूल तिलैया ने मुझे मुकाम दिया : मेजर जनरल झा सैनिक स्कूल में 1969-76 बैच के 40 से अधिक पूर्ववर्ती छात्रों के लिए मिलन समारोह 2कोडपी12सैनिक स्कूल तिलैया पहुंचे पूर्व वर्ती छात्रों के साथ प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट. प्रतिनिधि, कोडरमा दो दिन से सैनिक स्कूल तिलैया में वर्ष 1969-76 बैच के 40 से अधिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement