परमहंस बाबा की चादरपोशी की गयी 2कोडपी16समाधि स्थल पर चादरपोशी करते सुनील कुमार राम व अन्य. परमहंस बाबा के समाधि पर्व पर कई जगहों से पहुंचे श्रद्धालु.प्रतिनिधि, डोमचांच परमहंस बाबा के समाधि पर्व को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ सोमवार को भी दिखी. समाधि पर्व के दूसरे दिन सुबह पांच बजे से समाधि स्थल पर चादरपोशी का कार्यक्रम शुरू हुआ़ यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा. चादर चढ़ाने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे थे. बिहार, झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों के साथ ही ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, मुंबई, अांध्र प्रदेश आदि जगहों से श्रद्धालु पहुंचे थे. प्रदेश की शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव, पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी, जिप सदस्य रामधन यादव, जिप सदस्य उम्मीदवार सुनील कुमार राम सहित कई लोगों ने भी चादरपोशी की़ श्रद्धालुओं ने बाबा के समाधि स्थल पर माथा भी टेका. बीच बीच में परमहंस बाबा की जय, जय परमहंस बाबा, बाबा की धुनी जग जाहिर आदि जयकारे लगाये जा रहे थे. वहीं लंगर का भी आयोजन हुआ, जिसमें कई श्रद्धालु शामिल हुए. मौके पर समाधि सेवक उमानाथेंद्र गुरु, कांग्रेस नेता प्रदीप सिंह, लीलावती मेहता, विक्रम सिंह परिमल, शिशिर सिंह, संगीता सिन्हा, बक्शी सिंजन प्रसाद, मुन्ना सिंह, कंचन सिंह, परमेश्वर यादव, अखिल सिन्हा, चंद्रावती गुरु, रंजना गुरु, आलोक इंद्र गुरु, सौजन्य गुरु, स्वर्णिम इंद्र गुरु, सुरेश कुमार, रिंकू सिंह, गणेश प्रसाद, विजय मेहता, देवेंद्र मेहता, नरेश वर्णवाल, आनंद वर्णवाल, संजय सिंह धरावी, मोहन राम, देवेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.
परमहंस बाबा की चादरपोशी की गयी
परमहंस बाबा की चादरपोशी की गयी 2कोडपी16समाधि स्थल पर चादरपोशी करते सुनील कुमार राम व अन्य. परमहंस बाबा के समाधि पर्व पर कई जगहों से पहुंचे श्रद्धालु.प्रतिनिधि, डोमचांच परमहंस बाबा के समाधि पर्व को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ सोमवार को भी दिखी. समाधि पर्व के दूसरे दिन सुबह पांच बजे से समाधि स्थल पर चादरपोशी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement