जयनगर : गोहाल निवासी झायुमो नेता संदीप कुमार पांडेय के छोटे भाई सत्येंद्र पांडेय के पांच वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार की मौत करंट लगने से हो गयी. आदित्य अपने घर के आंगन में मंगलवार की शाम को खेल रहा था.
इसी क्रम में घर के ऊपर से होकर गुजर रहा 440 वोल्ट का तार टूट कर उक्त बालक पर गिर गया और उसकी मौत हो गयी. वहीं आदित्य की मां निर्मला देवी, चाची सुनीता देवी व दिपनी देवी घायल हो गयी. घायलों की स्थिति इलाज के बाद बेहतर है.