12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली गिरफ्तार घर से मिले आर्म्स

कोडरमा बाजार : पुलिस ने नेवती माधोपुर (सतगावां) से नक्सली सरयू कुमार यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक राइफल, एक देसी कारबाइन, दो गोलियां और एक मोबाइल बरामद हुआ है. वह चिराग दस्ते का स्थानीय सदस्य बताया जाता है. एसपी वाइएस रमेश ने प्रेस वार्ता में बताया कि बिहार […]

कोडरमा बाजार : पुलिस ने नेवती माधोपुर (सतगावां) से नक्सली सरयू कुमार यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक राइफल, एक देसी कारबाइन, दो गोलियां और एक मोबाइल बरामद हुआ है. वह चिराग दस्ते का स्थानीय सदस्य बताया जाता है. एसपी वाइएस रमेश ने प्रेस वार्ता में बताया कि बिहार व झारखंड पुलिस के संयुक्त छापामारी अभियान के दौरान यह सफलता मिली.

नक्सलियों की मदद करने का आरोप : एसपी ने बताया कि आठ दिन पूर्व नवादा पुलिस ने संजय राजवंशी को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में उसने बताया कि माधोपुर सतगावां निवासी सरयू यादव उसका मुख्य आदमी है और उसी के पास उसने हथियार छिपाया है. उसी की निशानदेही पर सरयू यादव को पकड़ा गया. सरयू यादव चिराग दस्ता का स्थानीय सदस्य है, जो नक्सलियों को खाना व अन्य सहयोग उपलब्ध कराता था. हाल के दिनो में सतगावां के गलवाती व अन्य क्षेत्रों में नक्सली गतिविधियों में सरयू यादव का सहयोग रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें