झुमरीतिलैया : रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा की बैठक रो़ रामरतन महर्षि की अध्यक्षता मे हुई. इसमें वर्ष 2015-16 के प्रमुख कार्यक्रमों पर चर्चा हुई. अध्यक्ष रो़ रामरतन महर्षि ने कहा कि इस वर्ष स्वच्छता मिशन के तहत कांको पंचायत के बेलखारा गांव में 85 व्यक्ति शौचालय का निर्माण रोटरी क्लब की ओर कराया जायेगा.
वहीं बागवानी मिशन को बढ़ावा देने के लिए झुमरीतिलैया शहर के निकटवर्ती गांवों में आम के पौधों का नि:शुल्क वितरित किया जायेगा. शहर में खेल गतिविधि को बढ़ावा देने के लिए प्रतिवर्ष नियमित रूप से बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा.
इस टूर्नामेंट को प्रतिवर्ष आयोजित करने के लिए रो़ नरेश कुमार जैन व मैना देवी जैन ने आयोजन में होने वाले खर्च की राशि देने पर सहमति प्रदान की. बैडमिंटन टूर्नामेंट उनके पिता स्वर्गीय चुन्नीलाल जैन की स्मृति मे कराया जायेगा.
रोटरी डायलेसिस सेंटर (जो पिछले सत्र की योजना थी) को प्राथमिकता के आधार पर इस वर्ष शुरू किया जोयगा. वहीं रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा में आठ नये सदस्य अश्विनी कुमार राजगढ़िया, सुधीर कुमार, पुनीत यादव, मुकेश राणा, नीलम महर्षि, माला दारुका, अंजना केडिया व कविता दारूका के सदस्यता ग्रहण करने पर बधाई दी गयी.
बैठक में पदस्थापना समारोह कार्यक्रम की समीक्षा हुई. रोटरी बाल विद्यालय के सफल संचालन के लिए एक कमेटी का गठन किया गया. इसके लिए निदेशक रो़ अजय अग्रवाल, चेयरपर्शन रो़ सुनीता पांडे, सचिव रो़ अमित कुमार, कोषाध्यक्ष रो़ संजीव अग्रवाल का चयन किया गया. रो़ अजय अग्रवाल ने बताया कि रोटरी डिस्ट्रिक्ट से अनुदान लेकर रोटरी बाल विद्यालय को हैप्पी विद्यालय बनाया जायेगा. बैठक के अंत मे उपस्थित सदस्यों के बीच लक्की ड्रॉ कराया गया. इसमें महिला भाग्यशाली विजेता रो़ सुनीता पाण्डे हुईं.पुरुष भाग्यशाली रो़ गोपाल सर्राफ हुए.
कपल्स सदस्य लक्की ड्रॉ रो़ विकाश-रीतु सेठ को मिला. संचालन सचिव रो कमल दारुका ने किया व धन्यवाद ज्ञापन रो़ गोपी अग्रवाल ने किया. मौके पर रो़ प्रयागचंद चांडक, रो़ सुरेश जैन, रो़ महेश दारूका, रो़ कैलाश चौधरी, रो़ कुमार पुजारा, रो़ सुरेश सेठी, रो राजेंद्र मोदी, रो रागनी बड़गवे, रो़ जयप्रकाश नारायण, रो़ विनोद रजक, रो़ रामरतन अवध्या, रो़ सुरेश पीलानीया, रो़ जयप्रकाश वर्णवाल आदि थे.