14कोडपी3इफ्तार में शामिल लोग.कोडरमा. तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया. इफ्तार के पश्चात विद्यालय के उर्दू शिक्षक मौलाना निजाम उद्दीन की अगुआई में विद्यालय के छात्रों व अतिथियों ने नमाज अदा की. मौके पर प्राचार्या ड. एम दत्ता ने रमजान माह की पवित्रता व ईद की महत्ता पर प्रकाश डाला. आगंतुकों का स्वागत विद्यालय के प्रशासक असरफ खान ने किया. वहीं निदेशक अविनाश सेठ व मनीष कपसिमे, सीइओ प्रकाश गुप्ता ने मौके पर सर्वधर्म समभाव, भाईचारा व सादगी की महत्ता पर प्रकाश डाला. मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में उर्दू शिक्षक मौलाना निजामउद्दीन ने अर्श पे जाना पल में आना, सबके बस की बात नहीं…प्रस्तुत किया. छात्र अफजल ने हुसैन ने सर जफा के आगे झुका नहीं… गा कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. फुजैल व अफजल ने दुनिया के ये मुसाफिर मंजिल तेरी कब्र… गा कर लोगों का भावुक कर दिया. मौके पर सैनिक स्कूल के हेड मास्टर शमीम अख्तर, झाविमो नेता खालिद खलील, जेजे कालेज के प्रो डा समशाद, अनवारूल हक, डॉ जावेद आदि मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक शबाब आलम, मो जमील अहमद, कामरान खान, संयोजक उत्तम कुमार लाहा, बीडी नस्कर, तुषार राय चौधरी, राजीव कुमार जायसवाल, विजय कुमार, रवि दत्त पांडेय, यमुना प्र. सिंह, राजीव रंजन कौशिक, कुमोद झा, छात्र स्वयं सेवक आलोक कुमार, धीरज कुमार, रोहित कुमार, दानिश अली, कफिल अहमद, अमन कुमार, इरफान आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. मंच संचालन छात्र विकास आर्यन व अभय कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक विजय कुमार सिंह ने किया.
BREAKING NEWS
ग्रिजली में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन
14कोडपी3इफ्तार में शामिल लोग.कोडरमा. तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया. इफ्तार के पश्चात विद्यालय के उर्दू शिक्षक मौलाना निजाम उद्दीन की अगुआई में विद्यालय के छात्रों व अतिथियों ने नमाज अदा की. मौके पर प्राचार्या ड. एम दत्ता ने रमजान माह की पवित्रता व ईद की महत्ता पर प्रकाश डाला. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement