कोडरमा : एसपी वाइएस रमेश ने डोमचांच थाना में पदस्थापित एएसआइ शिवराज उरांव समेत पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. ये सभी पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान सोते मिले थे.
एसपी 15 जून की रात सतगावां से लौट रहे थे. डोमचांच थाना के गश्ती दल में शामिल एएसआइ व पुलिसकर्मी सड़क किनारे गाड़ी लगा कर सोते मिले थे. जवानों से स्पष्टीकरण मांगा गया था. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सभी को सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई चलाने का आदेश दिया गया है.
– डोमचांच थाने में पदस्थापित हैं सभी, एसपी ने पकड़ा
इनका निलंबन : एएसआइ शिवराज उरांव, हवलदार सोनाली मुंडा, अजीत राम, प्रभु महरा, मिथिलेश कुमार यादव
