मरकच्चो : नवयुवक क्रिकेट क्लब, मरकच्चो के तत्वावधान में आयोजित नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय एवं मरियम पब्लिक स्कूल, गोरहन के बीच खेला गया. खेले गये मुकाबले में मरियम पब्लिक स्कूल ने सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय को एक विकेट से हरा कर खिताब पर कब्जा जमा लिया.
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सर्वोदय उच्च विद्यालय ने 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 81 रन का स्कोर खड़ा किया. मरियम पब्लिक स्कूल की टीम ने 15.1 ओवर में नौ विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.
मरियम स्कूल के शंकर कुमार को मैन ऑफ द मैच व जाकिर हुसैन को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया. फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष डॉ नीरा यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है, उन्हें प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है. विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी किशुन दास व अरविंद सिंह ने भी संबोधित किया.
मौके पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने विजेता व उप विजेता टीम को शील्ड देकर पुरस्कृत किया. मौके पर उपेंद्र सिंह, सौरभ कुमार, राजेश सिंह आदि उपस्थित थे.