22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्थापितों को छल रहा डीवीस प्रबंधन : महादेव

फोटो – 23 कोडपी 18बैठक में मौजूद लोगभाकपा जिला परिषद की बैठकछह जुलाई से अनिश्चितकाल के लिए प्लांट को बंद कराया जायेगा प्रतिनिधि, कोडरमा भाकपा जिला परिषद की बैठक सीएच इंटर विद्यालय में महेश सिंह की अध्यक्षता में हुई. भाकपा जिला मंत्री महादेव राम ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन विस्थापितों को छल रहा है. स्थानीय […]

फोटो – 23 कोडपी 18बैठक में मौजूद लोगभाकपा जिला परिषद की बैठकछह जुलाई से अनिश्चितकाल के लिए प्लांट को बंद कराया जायेगा प्रतिनिधि, कोडरमा भाकपा जिला परिषद की बैठक सीएच इंटर विद्यालय में महेश सिंह की अध्यक्षता में हुई. भाकपा जिला मंत्री महादेव राम ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन विस्थापितों को छल रहा है. स्थानीय नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है. आरआर पॉलिसी नहीं लागू की जा रही है. वहीं अर्जुन यादव ने कहा कि राज्य सरकार अब तक किसानों को अनुदान पर धान बीज उपलब्ध नहीं करा पायी है. कैलाश रजक ने कहा कि किसानों को ऊंचे दाम पर धान, उड़द, अरहर के बीज खरीदने पड़ रहे हैं. निर्णय लिया गया कि 27 जून को पुराना सीडी बालिका उच्च विद्यालय में जिले के कैडरों का सम्मेलन होगा. सम्मेलन को राज्य सचिव केडी सिंह संबोधित करेंगे. स्थानीय नौजवानों को बांझेडीह प्लांट में रोजगार देने, 20 किलोमीटर की परिधि में नि:शुल्क बिजली देने, आरआर पॉलिसी लागू करने आदि सवालों को लेकर छह जुलाई से अनिश्चितकाल के लिए प्लांट को बंद कराया जायेगा. बंदी के पूर्व डुमरडीहा चौक से जुलूस निकाला जायेगा. इसमें पूर्व राज्य सचिव भुवनेश्वर प्रसाद मेहता शामिल होंगे. बंद को सफल बनाने के लिए एक जुलाई को चुटियारो व चार को हीरोडीह में नुक्कड़ सभा होगी. इस मौके पर सेवालाल गिरि, प्रसादी यादव, कुंती देवी, सकिंद्र कुमार, राम कुमार यादव, शमीम खान, रमेश प्रसाद यादव, नागेश्वर दास, त्रिवेणी दास, धनपत यादव, धानेश्वर शर्मा, सोनिया देवी, बसमतिया देवी, उमा देवी, अनिल कुमार, कामेश्वर पंडित आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें