14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीपीएल कार्ड किसी का, नाम किसी और का

जाली कार्ड का चल रहा है खेल प्रतिनिधि, जयनगरप्रखंड में खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से बीपीएल लाभुकों को दिये जाने वाले राशन कार्ड में फरजीवाड़े का खेल हो रहा है. बीपीएल सूची में नाम किसी का है, तो कार्ड किसी और के नाम से वितरित होने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि लाभुक […]

जाली कार्ड का चल रहा है खेल प्रतिनिधि, जयनगरप्रखंड में खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से बीपीएल लाभुकों को दिये जाने वाले राशन कार्ड में फरजीवाड़े का खेल हो रहा है. बीपीएल सूची में नाम किसी का है, तो कार्ड किसी और के नाम से वितरित होने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि लाभुक के विरोध करने पर मुखिया ने दोनों कार्ड को जब्त कर लिया है और जांच की बात कह रहे हैं. ककरचोली पंचायत के ग्राम गोदखर निवासी नीरज कुमार (पिता केदारनाथ मोदी) ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर कहा है कि उसके पिता केदारनाथ मोदी के नाम से बीपीएल नंबर 2003 है, जिनके नंबर से केदार मोदी (पिता कृष्णा मोदी, जो वार्ड सदस्य सुलोचना देवी के देवर हैं) तथा पंचायत सेवक राजेंद्र चौधरी व मुखिया अंजु देवी की मिलीभगत से मेरे पिता के नाम से राशन कार्ड न बना कर केदार मोदी के नाम से बना दिया गया.कैसे हो रहा घालमेलबताया जाता है कि इस मामले में केदारनाथ मोदी का नाम बीपीएल सूची में है, पर जब कार्ड वितरण की बारी आयी तो आरोप के अनुसार जनप्रतिनिधियों ने केदार मोदी का फोटो लगा कर उसे अटेस्टेड कर कार्ड जारी कर दिया. इस बात की जानकारी मिलने पर सही लाभुक ने विरोध जताते हुए उपायुक्त को लिखा है.वार्ड सदस्य ने जारी किया कार्ड : मुखियापंचायत की मुखिया अंजु देवी ने बताया कि वार्ड सदस्य सुलोचना देवी ने अपने देवर केदार मोदी के नाम से कार्ड जारी किया है. इस बात की जानकारी मिलने पर कार्ड को जब्त कर लिया गया है. जांच के बाद ही कार्ड का वितरण होगा. फिलहाल जांच की प्रक्रिया चल रही है. अधिकारियों के आदेश के अनुरूप काम होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें