जयनगर : बांझेडीह विस्थापित प्रभावित मोरचा की बैठक प्लांट के निकट निर्माणाधीन अस्पताल परिसर में दामोदर यादव की अध्यक्षता में हुई. संचालन रामचरित्र राणा ने किया. मुख्य अतिथि हिरोडीह के पंसस अर्जुन चौधरी ने कहा कि डीवीसी फूट डालो और राज करो की नीति बंद करे. यह नीति सही नहीं है. इस समस्या के समाधान के लिए संगठन में एकजुटता जरूरी है. हमें मोरचा के माध्यम से विस्थापितों को उनका हक व अधिकार दिलाना है.
उन्होंने एसआइपी की कार्यशैली पर भी सवाल उठाये. वहीं उमेश यादव ने कहा कि संगठन में थोड़ी शिथिलता जरूर आयी थी, मगर निष्क्रियता नहीं. विस्थापितों के लिए बनी समितियों में यह मोरचा सबसे अव्वल है. मोरचा ने हमेशा विस्थापितों को उनका हक व अधिकार दिलाने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि विधायक के सहयोग से जन आकांक्षाओं को पूरा करना है. श्री यादव ने विस्थापित गांवों में एसआइपी द्वारा कराये गये कार्यों की डीवीसी के उच्च अधिकारी से जांच कराने की मांग की. अपने अध्यक्षीय भाषण में दामोदर यादव ने कहा कि डीवीसी के रवैये का विरोध एकजुट होकर करना है. बैठक को उप मुखिया शिवकुमार यादव, अरुण कुमार यादव, खूबलाल यादव, कन्हाय यादव, अरविंद यादव, दिलीप यादव, बुंदक यादव ने भी संबोधित किया. अगली बैठक 12 जुलाई को होगी. मौके पर जयचंद दास, दिनेश यादव, अरुण राणा, संजय यादव, राजेश यादव, सुधीर कुमार, टिंकू राणा, सिकंदर यादव, आशीष कुमार आदि थे.