डोमचांच : थाना क्षेत्र के सिजुवा गांव में पीट–पीट कर एक व्यक्ति की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में रीतलाल यादव ने डोमचांच थाना में एक आवेदन देकर कहा है कि बालेश्वर उर्फ बाली यादव घर से खेत पर जाने के लिए कहकर निकला था.
लेम्बोईयां टोला निवासी कारू सिंह की मां ने उसके घर में आकर सूचना दी कि बाली का शव खेत में पड़ा है. परिजन जब उक्त स्थल पर पहुंचे, तो बाली को मृत पाया. उसके शरीर पर चोट के कई निशान थे. रीतलाल ने इस संबंध में कारू सिंह पिता स्व. दीपन सिंह लेम्बोईयां टोला व उसके बहनोई गुल्ली सिंह पर बाली की पीट पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है.