जयनगर. थाना क्षेत्र के बांझेडीह रिंग रोड में कंद्रपडीह सीमाना की एक खेत से 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ. शव की सूचना मुखिया प्रतिनिधि धानेश्वर साव ने पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस निरीक्षक केपी यादव दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त था और पिछले तीन-चार दिनों से बांझेडीह के आसपास भटक रहा था. लोगों का मानना है कि भूख प्यास अथवा लू लगने से उसकी मौत हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.