कोडरमा जिला भाजपा कार्यकारिणी में रवींद्र ने कहा
झुमरीतिलैया : कोडरमा जिला भाजपा कार्यकारिणी की बैठक में शनिवार को नमो की गूंज सुनायी दी. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ता कमर कस लें.
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा लोकसभा चुनाव लड़ेगी और दिल्ली की सत्ता पर अपना अधिकार जमायेगी. प्रदेश अध्यक्ष सहित कई वरीय नेताओं ने जिला के नेताओं को संगठन मजबूती के गुर सिखाये. कोडरमा को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने के लिए आंदोलन करने व बूथों पर समिति गठित करने पर बल दिया गया. बाइपास स्थित शिव वाटिका में आयोजित बैठक में श्री राय ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर चुके कार्यकर्ताओं को हमेशा जगाने की जरूरत होती है.
पार्टी में पांच रुपया देकर सदस्यता ग्रहण करने वाले कार्यकर्ता अगर खड़े हो जायें, तो पार्टी मजबूती के साथ दिखेगी. भाजपा के सक्रिय सदस्य कोडरमा में 500 से अधिक हैं. कुछ सक्रिय सदस्य एक वर्ष में दस दिन पार्टी के लिए समय दे दें, तो पार्टी को मजबूती मिलेगी. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रकाश राम ने व संचालन विरेंद्र सिंह ने किया.
यह थे मौजूद : बैठक में मंच पर महिला मोरचा की प्रभारी लीला देवी, महिला मोरचा की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ नीरा यादव, विजय साव, रवि मोदी, सुरेश यादव, राजेश सिंह, डॉ रामसागर सिंह, रमेश हर्षधर, जिला प्रभारी सत्येंद्र सिंह, जूही दास गुप्ता आदि मौजूद थे.
बैठक में मंडल अध्यक्ष देवनारायण मोदी, अज्जू सिंह, विरेंद्र मोदी, गोपाल कुमार, प्रमोद यादव, अरुण यादव विक्रम सिंह परिमल, बैजनाथ यादव, डॉ आरके दीपक, सुधीर सिंह, अशोक मेहता, जिप सदस्य रेखा देवी, सुखदेव यादव, शशिभूषण साव, मीना साव, वसीम खान, विजय यादव, अजय झा, शिवेंद्र नारायाण सिन्हा आदि मौजूद थे.
भाजपा में शामिल हुए :बैठक के दौरान झाविमो छोड़ कर सुभाष मोदी, प्रो सारंग धर, विजय पांडेय, रामेश्वर सिंह, काशी मोदी, ध्रुवनारायण मोदी, अशोक मोदी, भुनेश्वर मोदी, ईश्वर मोदी, अरुण सिंह, रमेश सिंह फौजी, जोवराज पांडेय, अखिलेश पांडेय, मिथिलेश मोदी, संजय मोदी, अनुज सिंह, सुशील जोशी, माले से भुनेश्वर राम, प्रमोद सोनी ने भाजपा का दामन थामा. कोडरमा के पूर्व सिविल सजर्न डॉ पी मोहन भी भाजपा में शामिल हुए.