सतगावां : एसडीओ लियाकत अली मंगलवार को प्रखंड के पोखरडीहा गांव पहुंचे. यहां उन्होंने बीते दिनों बाराती के दौरान हुए हादसे की जानकारी ली. उन्होंने चिकित्सकों की टीम को घायलों का बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया. इस दौरान घायल रेणु देवी (पति राम विलास यादव) ने अपना इलाज कराने से इनकार कर दिया.
महिला का पैर टूटा हुआ है और वह गर्भवती है. मुखिया श्रवण रविदास, प्रमुख प्रतिनिधि विनोद यादव, बीपीओ रविशंकर आदि ने उक्त महिला को काफी समझाने का प्रयास किया. चिकित्सकों की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा. आशीष कुमार के नेतृत्व में 17 घायलों का इलाज किया. मंत्री डॉ नीरा यादव के निर्देश के बाद जिला प्रशासन व सीएस ने पोखरडीहा पहुंच कर घटना की जानकारी ली है.