कोडरमा बाजार : पुलिस ने रविवार को एक प्रेमी, प्रेमिका का विवाह ध्वजाधारीधाम परिसर में करवाया. प्रेमी अविनाश कुमार राणा (पिता कृष्णदेव राणा, निवासी दरदाही, नावाडीह मरकच्चो) दिल्ली में रह कर काम करता था. कुछ माह पूर्व जब वह ट्रेन से दिल्ली जा रहा था, तो उसी ट्रेन में गुमला के सिसई निवासी प्रतिमा लकड़ा (पिता परमेश्वर भगत) भी जा रही थी.
ट्रेन में ही दोनों के बीच हुई बातचीत बाद में प्यार में बदल गयी. 22 दिसंबर से दोनों दिल्ली में ही साथ में रहने लगे. इसी दौरान लड़की गर्भवती हो गयी. मार्च में अविनाश की परीक्षा होने की वजह से वह मरकच्चो आ गया. वह कुछ दिन बाद दिल्ली नहीं लौटा, तो लड़की कोडरमा पहुंची व महिला थाना में इंसाफ की गुहार लगायी.
इसके बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर मरकच्चो थाना प्रभारी किशुन दास लड़के के घर पहुंचे व परिजन को लेकर कोडरमा आये. यहां परिजनों ने आपसी सहमति से शादी रचाने की बात कही. इसके बाद एएसपी नौशाद आलम, मरकच्चो थाना प्रभारी किशुन दास व महिला थाना प्रभारी दीपांजलि तिर्की की उपस्थिति में प्रेमी, प्रेमिका का विवाह ध्वजाधारीधाम स्थित परिसर में कराया गया.