इतिहास के झरोखे से झुमरीतिलैया नगर पर्षद चुनाववार्ड नंबर नौ में भी हुआ था दिलचस्प मुकाबला 12 वोट से हारे थे आशीष कुमार भदानीप्रतिनिधि, कोडरमा बाजारवर्ष 2010 के झुमरीतिलैया नगर पर्षद चुनाव में वार्ड नौ में कुल मतदाताओं की संख्या 1138 थी. वहीं उम्मीदवार 15 थे. ऐसे में विजेता कुलदीप यादव को 197 मत मिले थे, जबकि हार का सामना करने वाले आशीष कुमार भदानी को 185. आशीष मात्र 12 वोट से हारे थे. यहां सबसे कम मत लालमोहन प्रसाद व विकास कुमार को 22-22 मत मिले थे. वहीं वार्ड नंबर 10 में कुल मतदाता 1221 व उम्मीदवार पांच थे. यहां विजेता रही सुमित्रा देवी को 318 मत मिले थे. वहीं दूसरे स्थान पर रही ममता देवी को 273 मत.झुमरीतिलैया नगर पर्षद चुनाव 2010वार्ड नंबर सात : आशा देवी को 169, सुनीता देवी को 139, ललिता देवी को 106, सोनी देवी को 93, रीना देवीको 70 व सुनीता देवी को 52 मत मिले थे.वार्ड नंबर आठ : रीता देवी को 216, सरिता देवी को 174, किरण देवीको 147, रीना कुमारी को 116, संतोषी देवी को 110, मीना देवी को 109, रीना देवी को 95, गीता देवी को 69, निर्मला देवी को 57 व बबीता देवी को 40 मत मिले थे. वार्ड नंबर नौ : कुलदीप यादव को 197, आशीष कुमार भदानी को 185,संतोष कुमार सेठी को 144, संजय कुमार को 127, राखी बजाज को 82,गणेश प्रसाद स्वर्णकार को 71, सुबोध कुमार को 64, राकेश कुमार कपसिमे को 60, अरविंद कुमार को 40, मीना देवी को 35, अजय प्रसाद को 28, गणेश प्र स्वर्णकार को 28, मीरा देवी को 23, लाल मोहन प्रसाद को 22 व विकास कुमार को 22 मत मिले.वार्ड नंबर 10 : सुमित्रा कुमारी को 318, ममता देवी को 273, चंपा देवी को 236, अंगीरा देवी को 225 व रेखा देवी को 169 मत मिले.
BREAKING NEWS
1138 मतदाता पर थे 15 उम्मीदवार
इतिहास के झरोखे से झुमरीतिलैया नगर पर्षद चुनाववार्ड नंबर नौ में भी हुआ था दिलचस्प मुकाबला 12 वोट से हारे थे आशीष कुमार भदानीप्रतिनिधि, कोडरमा बाजारवर्ष 2010 के झुमरीतिलैया नगर पर्षद चुनाव में वार्ड नौ में कुल मतदाताओं की संख्या 1138 थी. वहीं उम्मीदवार 15 थे. ऐसे में विजेता कुलदीप यादव को 197 मत मिले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement