कोडरमा : वार्ड 22 (पुराना) को तोड़ कर वार्ड नंबर 23 व 24 का गठन किया गया है. इसमें वार्ड नंबर 23 में कोई सरकारी भवन उपलब्ध नहीं होने के कारण असुरक्षित स्थल पर बूथ बनाये जाने की जानकारी वार्ड के लोगों ने उपायुक्त को दी है. लक्ष्मण यादव, विजय नारायण, वीरेंद्र प्रताप सिंह, संदीप कुमार, विमला सिंह आदि उपायुक्त को लिखे पत्र मंे कहा है कि वार्ड नंबर 23 के मध्य भाग में भी लघु सिंचाई प्रमंडल कोडरमा का गोदाम परिसर है, जो खाली है.
यहां मतदान केंद्र बनाया जाना चाहिए. प्रस्तावित मतदान केंद्र में मतदान होने से वोट का प्रतिशत घटेगा, क्योंकि यहां वोटरों को मतदान करने के लिए तीन किलोमीटर पैदल जाना होगा. वोटरों की सुविधा के अनुसार मतदान केंद्र बनाने की मांग की.