30कोडपी26प्रशिक्षु को सम्मानित करते कॉलेज के निदेशक.इंगलिश कन्वरसेशन कंपीटीशन का आयोजन कोडरमा. झुमरीतिलैया स्थित ग्रिजली बीएड कॉलेज में सत्र 2014-15 के प्रशिक्षुओं के बीच इंगलिश कनवर्सेशन कंपीटीशन का आयोजन इंगलिश लैंग्वेज सेल की ओर से किया गया. इस दौरान बीएड प्रशिक्षुओं के बीच अंतर सदनीय प्रतियोगिता हुई. इसमें बीएड प्रशिक्षुओं ने अपनी प्रतिभा दिखायी. मौके पर कॉलेज के निदेशक अरुण मिश्रा ने कहा कि अंगरेजी व्याकरण रहित भाषा का अस्तित्व नहीं रहता. उन्होंने कहा कि अंगरेजी भाषा एक ऐसा माध्यम है, जिससे मनुष्य सार्थक शब्दों द्वारा अपने भावों, विचारों अथवा संदेशों को दूसरों के समक्ष अभिव्यक्त करता है और उनसे प्राप्त करता है. निदेशक अविनाश सेठ ने कहा कि जिस प्रकार शब्द से अर्थ को और अर्थ से शब्द को, शरीर से प्राण को और प्राण से शरीर को पृथक नहीं किया जा सकता, उसी प्रकार हम राष्ट्र को भी अंगरेजी से पृथक नहीं कर सकते हैं. आज के समय में अंगरेजी का ज्ञान जरूरी है. ऑक्सब्रिज क्लासेस के डायरेक्टर कुमार सौरभ ने कहा कि आज के विद्याार्थियों को अंगरेजी कनवर्सेशन जानना आवश्यक है. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संयोगिता मिश्रा व सोहन चंद्रा तथा द्वितीय शैलेट जोसफ व सुधीर कुमार रहे. विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. सभी प्रतिभागियों को आक्सब्रिज क्लासेस के डायरेक्टर कुमार सौरभ ने प्रमाण पत्र दिया. जज के रूप में अरुण मिश्रा, अविनाश सेठ व डॉ नरेंद्र पांडेय थे.
इंगलिश कनवर्सेशन में संयोगिता व सोहन अव्वल
30कोडपी26प्रशिक्षु को सम्मानित करते कॉलेज के निदेशक.इंगलिश कन्वरसेशन कंपीटीशन का आयोजन कोडरमा. झुमरीतिलैया स्थित ग्रिजली बीएड कॉलेज में सत्र 2014-15 के प्रशिक्षुओं के बीच इंगलिश कनवर्सेशन कंपीटीशन का आयोजन इंगलिश लैंग्वेज सेल की ओर से किया गया. इस दौरान बीएड प्रशिक्षुओं के बीच अंतर सदनीय प्रतियोगिता हुई. इसमें बीएड प्रशिक्षुओं ने अपनी प्रतिभा दिखायी. मौके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement