17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वॉलीबॉल में नालंदा हाउस बना चैंपियन

28कोडपी2विजेता नालंदा हाउस को शील्ड देते प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट.सैनिक स्कूल तिलैया में अंतरसदनीय प्रतियोगिता का समापनकोडरमा. सैनिक स्कूल तिलैया में 22 अप्रैल से चल रहे अंतरसदनीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन फाइनल मैच के साथ मंगलवार को हुआ.फाइनल में नालंदा हाउस ने पाटलिपुत्र हाउस को 2-1 से पराजित कर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया. पाटलिपुत्र हाउस […]

28कोडपी2विजेता नालंदा हाउस को शील्ड देते प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट.सैनिक स्कूल तिलैया में अंतरसदनीय प्रतियोगिता का समापनकोडरमा. सैनिक स्कूल तिलैया में 22 अप्रैल से चल रहे अंतरसदनीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन फाइनल मैच के साथ मंगलवार को हुआ.फाइनल में नालंदा हाउस ने पाटलिपुत्र हाउस को 2-1 से पराजित कर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया. पाटलिपुत्र हाउस रनर अप रहा, जबकि गौतम हाउस को तीसरा स्थान मिला. इसके अलावा मिथिला हाउस, अशोका हाउस, राजगीर हाउस, विक्रम हाउस आदि को क्रमश: चौथा, पांचवां, छठा व सातवां स्थान मिला. मुख्य अतिथि प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट ने विजेता नालंदा हाउस को चैंपियन शील्ड व कैडेटों को प्रमाण पत्र व पदक देकर सम्मानित किया. उन्होंने विजेता व उप विजेता दोनों टीमों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि प्रबल आत्मविश्वास से सफलता के द्वारा खुलते हैं. प्रतियोगिता में बेस्ट प्लेयर कुमार गौरव को चुना गया, जबकि बेस्ट स्मैशर सौरभ, बेस्ट डिफेंडर गौरव, बेस्ट अपकमिंग प्लेयर रविशंकर व बेस्ट बूस्टर राहुल को चुना गया. प्रधानाध्यापक स्क्वॉड्रन लीडर शमीम अख्तर ने भी टीमों को बधाई दी. प्राचार्य से चैंपियन शील्ड नालंदा हाउस के मास्टर केसी पंडा, जेके सिन्हा, हॉस्टल सुपरिटेंडेंट प्रमोद सिंह, हाउस कैप्टन सरबजीत ने प्राप्त किया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रभारी शिक्षक डॉ राकेश शर्मा के अलावा ऑर्गनाइजर कैडेट अफसर सुशांत, सुमित, उज्ज्वल, सुजय, गौरव व कन्हैया का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें