झुमरीतिलैया. झांझरी गली स्थित फाउंड जेन के विद्यार्थियों ने इंटर विज्ञान संकाय की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. संस्थान के दयानंद राणा ने 393, रिया कुमारी ने 395, राजकुमार यादव ने 366, शत्रुघ्न पांडेय ने 362, काजल कुमारी ने 351, अमित कुमार ने 352, सुमन कुमारी ने 343, निखिल ने 341, रामजी ने 323, मनोज ने 318, रूबी ने 318, राजेंद्र कुमार ने 367, सोनाली ने 310 व भीम कुमार यादव ने 305 अंक हासिल किये. उक्त संस्थान के कुल 326 विद्यार्थी सफल रहे हैं. इसमें काजल कुमारी ने गणित में 95 अंक लाये. फाउंड जेन क्लासेज के निदेशक राज किशोर यादव व गणित शिक्षक देवनारायण कुमार ने सभी को बधाई दी है.एपेक्स का परिणाम भी शानदारएपेक्स एकेडमी झुमरीतिलैया का इंटर विज्ञान का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा. एकेडमी के छह छात्रों ने जिला टॉप टेन में अपना स्थान बनाया है. इसमें सुनील पंडित 401 द्वितीय स्थान, रिया कुमारी 395 चौथा स्थान, दयानंद राणा 393 पांचवां स्थान, अमित कुमार 382 आठवां स्थान तथा तरुण कुमार ने 380 अंक लाकर 10वां स्थान प्राप्त किया है. 65 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वालों में सौरभ कुमार 369, मंटू पंडित 363, अभिलाश प्रकाश 362, राहुल कुमार 356, अमित कुमार 352, विकास यादव 352, निरज कुमार 352 के नाम शामिल हैं. एकेडमी के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर निदेशक मो. इमरान व इरफान ने हर्ष व्यक्त किया है.
फाउंड जेन के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
झुमरीतिलैया. झांझरी गली स्थित फाउंड जेन के विद्यार्थियों ने इंटर विज्ञान संकाय की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. संस्थान के दयानंद राणा ने 393, रिया कुमारी ने 395, राजकुमार यादव ने 366, शत्रुघ्न पांडेय ने 362, काजल कुमारी ने 351, अमित कुमार ने 352, सुमन कुमारी ने 343, निखिल ने 341, रामजी ने 323, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement