फोटो – 25 कोडपी 1इस मौके पर नोडल आफिसर नितेश कुमार सिंह व अन्यप्रतिनिधि, मरकच्चो. प्रखंड की मरकच्चो उत्तरी पंचायत भवन में शनिवार को प्रखंड की 16 पंचायतों में से पांच पंचायतों में संचालित मनरेगा योजना में होनेवाले विशेष सामाजिक अंकेक्षण को लेकर ओरिएंटेशन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम स्टेट मॉडल आफिसर नितेश कुमार सिंह व एसआरपी जवाहर मेहता द्वारा विशेष अंकेक्षण की रूपरेखा तैयार कर उसकी विस्तृत जानकारी दी गयी. उल्लेखनीय है कि प्रखंड की पंचायतो में कादोडीह, डगरनवां, पुरनानगर, सिमरिया व मुर्क मनाय में मनरेगा को लेकर विशेष सामाजिक अंकेक्षण का कार्य 25 अप्रैल से छह मई तक होना है. इसके लिए लगभग दो दर्जन से ज्यादा पदाधिकारियों को पर्यवेक्षक बनाया गया है. विशेष अंकेक्षण कार्यक्रम राज्य स्तरीय टीम द्वारा किया जा रहा है. इसमें राज्य स्तर के 42 सदस्य शामिल होंगे. इस दौरान मनरेगा योजना के भौतिक सत्यापन के साथ- साथ मस्टर रॉल, मापी पुस्तिका का सत्यापन तथा योजना में मनरेगा के प्रावधानों का अनुपालन कहां तक किया गया, इसकी जानकारी ली जायेगी. मजदूरों का भुगतान हुआ है या नहीं, इसे भी देखा जायेगा. पर्यवेक्षको में डीआरडीए निदेशक किरण बाला, जिला भूअर्जन पदाधिकारी शारदानंद देव, डीएसडब्लूओ मंजू रानी स्वासी, एनडीसी सुदर्शन मुर्मू, डीइओ सुशील कुमार राय, डीएसइ जीतेंद्र कुमार सिन्हा, जिला कृषि पदाधिकारी, संतोष लकड२़ा आदि शामिल है.
ओके…सामाजिक अंकेक्षण की रूपरेखा तैयार
फोटो – 25 कोडपी 1इस मौके पर नोडल आफिसर नितेश कुमार सिंह व अन्यप्रतिनिधि, मरकच्चो. प्रखंड की मरकच्चो उत्तरी पंचायत भवन में शनिवार को प्रखंड की 16 पंचायतों में से पांच पंचायतों में संचालित मनरेगा योजना में होनेवाले विशेष सामाजिक अंकेक्षण को लेकर ओरिएंटेशन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम स्टेट मॉडल आफिसर नितेश कुमार सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement