Advertisement
मॉनिटरिंग के लिए नियुक्त होंगे पदाधिकारी
विस्फोटक लाइसेंस धारियों (मैगजीन हाउस संचालकों) के साथ एसपी ने की बैठक खरीद-बिक्री का पूरा ब्योरा उपलब्ध कराने का निर्देश कोडरमा. जिले के विस्फोटक लाइसेंस धारियों (मैगजीन हाउस संचालकों) के साथ गुरुवार को एसपी वाइ एस रमेश ने बैठक की. बैठक में एसपी ने सभी को विस्फोटक की खरीद-बिक्री से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने को […]
विस्फोटक लाइसेंस धारियों (मैगजीन हाउस संचालकों) के साथ एसपी ने की बैठक
खरीद-बिक्री का पूरा ब्योरा उपलब्ध कराने का निर्देश
कोडरमा. जिले के विस्फोटक लाइसेंस धारियों (मैगजीन हाउस संचालकों) के साथ गुरुवार को एसपी वाइ एस रमेश ने बैठक की. बैठक में एसपी ने सभी को विस्फोटक की खरीद-बिक्री से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने को लेकर निर्देश दिया है.
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी ने बताया कि जिले में विस्फोटक के पांच बड़े लाइसेंस धारी हैं, जबकि तीस छोटे लाइसेंस होल्डर्स हैं. बड़े लाइसेंस धारियों के साथ की गयी. बैठक में उन्हें निर्देश दिया गया कि सभी सूचना जिले के डीसी, एसपी के इमेल पर पहुंचनी चाहिए. उन्होंने बताया कि इन पांचों में से फार्म-21 (मैगजीन टू मैगजीन ट्रांसफर) के छह व फार्म 22 (मैगजीन से खदान में ट्रांसफर) के चार लाइसेंस धारक है.
फार्म-21 का सभी प्रोसेस ऑनलाइन होने के कारण इसमें दिक्कत नहीं है, पर फार्म-22 से होने वाले व्यापार की पूरी जानकारी नहीं मिल रही है. ऐसे में विस्फोटक के अवैध कारोबार को बढ़ावा मिलता है. इसलिए उन्हें इससे होने वाले खरीद-बिक्री का पूरा ब्योरा प्रति दस दिन में उपलब्ध कराने को कहा गया है.
इसकी मॉनिटरिंग के लिए एक पदाधिकारी की नियुक्ति कर अलग से सेल का गठन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विस्फोटक को एक जिले से दूसरे जिले में ले जाने के लिए जरूरत अनुसार स्कार्ट भी उपलब्ध करायी जायेगी. इसके लिए दूसरे जिलों से भी जानकारी जुटायी गयी है.
उन्होंने बताया कि विस्फोटक लाइसेंस धारियों का खदान मालिकों को विस्फोटक देने के लिए जो करार होता है. इसे भी उपलब्ध कराने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि छोटे लाइसेंस धारियों के साथ जल्द बैठक की जायेगी. बैठक में एएसपी नौशाद आलम के अलावा विस्फोटक लाइसेंस धारी दीपक सिंह, बासुदेव मेहता व रवि मोदी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement