जयनगर. अंचल मुख्यालय परिसर में आयोजित तीन दिवसीय राजस्व सेवा शिविर के तीसरे व अंतिम दिन कुल 239 आवेदन आये. इनमें 129 मामलों का ऑन स्पाॅट निष्पादन किया गया. तीन दिनों में कुल 566 आवेदनों में 381 का निष्पादन हुआ. शिविर के दौरान दाखिल-खारिज, रसीद निर्गत, भूमि शुद्धिकरण, एलपीसी आदि समस्याओं का निष्पादन किया गया. प्रभारी सीओ गौतम कुमार ने कहा कि शिविर में ग्रामीणों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. भविष्य में भी आवश्यकता पड़ी, तो इस तरह के शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर में प्रभारी सीओ गौतम कुमार, अंचल निरीक्षक सनोज कुमार, हल्का कर्मचारी, अमीन, कंप्यूटर ऑपरेटर कन्हाय कुमार, अभिषेक पांडेय सहित अंचल कर्मियों की भूमिका सराहनीय रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है