Advertisement
मेघातरी बस स्टैंड की बंदोबस्ती 25 लाख में
झुमरीतिलैया : कोडरमा घाटी स्थित मेघातरी बस स्टैंड की बंदोबस्ती अंचल कार्यालय स्थित सीओ अतुल कुमार के कक्ष में डाक के माध्यम से हुई. इसमें सरकारी डाक 15 लाख 21 हजार 680 रुपये निर्धारित की गयी थी. बंदोबस्ती के लिए सरकारी डाक की 10 प्रतिशत राशि जमा करायी गयी थी. बंदोबस्ती में कुल पांच लोगों […]
झुमरीतिलैया : कोडरमा घाटी स्थित मेघातरी बस स्टैंड की बंदोबस्ती अंचल कार्यालय स्थित सीओ अतुल कुमार के कक्ष में डाक के माध्यम से हुई. इसमें सरकारी डाक 15 लाख 21 हजार 680 रुपये निर्धारित की गयी थी. बंदोबस्ती के लिए सरकारी डाक की 10 प्रतिशत राशि जमा करायी गयी थी. बंदोबस्ती में कुल पांच लोगों ने बोली लगायी. इसमें 13 चक्र बोली लगाने के बाद पंकज रजवार ने सर्वाधिक 25 लाख रुपये बोल कर मेघातरी बस स्टैंड की बंदोबस्ती वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए अपने नाम करा ली.
इसके लिए उन्हें डाक समाप्ति के तुरंत बाद कुल डाक की 50 प्रतिशत राशि अंचल के नजारत में जमा करानी पड़ी. बाकी रकम दो किस्तों में अंचल नजारत में जमा करानी होगी. बोली में पंकज रजवार के अलावा प्रदीप कुमार राज, संतोष कुमार, मनोज बहादुर व विकास कुमार शामिल हुए. सीओ ने बताया कि बंदोबस्ती एग्रीमेंट के बाद रजिस्ट्रार से रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा. यह प्रक्रिया पहली बार लागू हो रही है. इसके लिए बंदोबस्ती के नामित व्यक्ति को रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement