17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो की नियुक्ति की अनुशंसा

कोडरमा बाजार : जिला अनुकंपा समिति की बैठक उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अनुकंपा के आधार पर आश्रितों की नियुक्ति के 10 मामले आये. इसमें लिपिक पद के लिए सुमन कुमारी, सीमा कुमारी, सुनीता कुमारी, पीयूष प्रभाकर, विनय कुमार, अनुज सिंह, राजस्व कर्मचारी के लिए अनमोल दीपक कुजूर तथा चौकीदार के […]

कोडरमा बाजार : जिला अनुकंपा समिति की बैठक उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अनुकंपा के आधार पर आश्रितों की नियुक्ति के 10 मामले आये. इसमें लिपिक पद के लिए सुमन कुमारी, सीमा कुमारी, सुनीता कुमारी, पीयूष प्रभाकर, विनय कुमार, अनुज सिंह, राजस्व कर्मचारी के लिए अनमोल दीपक कुजूर तथा चौकीदार के लिए दामोदर तुरी, चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी पद के लिए बेबी कुमारी की अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति संबंधी प्रस्ताव बैठक में लाया गया. सर्व सम्मति से सुमन कुमारी को लिपिक व बेबी कुमारी को चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी पद पर नियुक्त करने की अनुशंसा की गयी.
वहीं चौकीदार पद के आवेदक दामोदर तुरी के शैक्षणिक प्रमाणपत्र की जांच डीएसइ को करने का निर्देश दिया गया. शेष सात आवेदकों को टंकण जांच परीक्षा में सफल होने के बाद नियुक्ति की अनुशंसा होगी.
वहीं दूसरी ओर बैठक में समाहरणालय संवर्ग के कर्मियों, लिपिक, पंचायत सेवक, जन सेवक, राजस्व कर्मचारियों व अनुसेवकों को एसीपी का लाभ देने का मामला भी आया. इस मामले में उपायुक्त ने एसी की अध्यक्षता में एक स्क्रीनिंग कमेटी बनायी. इसमें शामिल पदाधिकारी उक्त मामले से संबंधित प्रस्तावों की जांच करेंगे, ताकि अगली बैठक में निर्णय लिया जा सके. मौके पर एसी अरविंद कुमार मिश्र, एसडीओ लियाकत अली, डीडब्ल्यूओ अजीत निरल सांगा, डीएलओ शारदा नंद देव, सीएस डा. एसएन तिवारी, डीएसइ जितेंद्र कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें