14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री ने किया ई गैलरी का उदघाटन

कोडरमा बाजार : बैंक ऑफ इंडिया कोडरमा शाखा में शनिवार को ई गैलरी का उदघाटन मुख्य अतिथि मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ नीरा यादव ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ई गैलरी के खुलने से कोडरमा वासियों को लाभ मिलेगा. 24 घंटे बैंकिंग सेवा मिलेगी. उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए प्रयासरत है. बिचौलिया […]

कोडरमा बाजार : बैंक ऑफ इंडिया कोडरमा शाखा में शनिवार को ई गैलरी का उदघाटन मुख्य अतिथि मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ नीरा यादव ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ई गैलरी के खुलने से कोडरमा वासियों को लाभ मिलेगा. 24 घंटे बैंकिंग सेवा मिलेगी.
उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए प्रयासरत है. बिचौलिया प्रथा को समाप्त किया जायेगा. विशिष्ट अतिथि जिप अध्यक्ष महेश राय ने बैंक ऑफ इंडिया के कार्यो की सराहना करते हुए पारहो, जानपुर व ढोढाकोला में बैंक की शाखा खोलने की मांग की है. समारोह को नगर पंचायत अध्यक्ष मो शब्बन ने संबोधित किया. स्वागत भाषण बैंक ऑफ इंडिया कोडरमा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक सुधीर शर्मा ने दिया. संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने किया.
इस मौके पर हजारीबाग के आंचलिक प्रबंधक अमित राय ने कहा कि हजारीबाग अंचल में यह तीसरा और कोडरमा जिला में किसी भी बैंक द्वारा स्थापित पहला ई गैलरी है. इसके माध्यम से 24 घंटे बैंकिंग सेवा का लाभ लिया जा सकता है. इसमें एटीएम, कैश डिपोजिट, चेक जमा, पास बुक अपडेट व इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध है.
प्रशिक्षण प्राप्त लोगों के बीच सेक्शन लेटर व 20 केसीसी पासबुक का वितरण किया गया. धन्यवाद ज्ञापन एलडीएम सुशील कुमार सि न्हा ने किया. इस मौके पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, एसी अरविंद कुमार मिश्र, एएसपी नौशाद आलम, जिप सदस्य रामधन यादव, वासुदेव यादव, मैनेजर अर्चना कुमारी, डोमचांच प्रबंधक सुनील कुमार, वित्तीय परामर्श के सुधीर प्रसाद, वृंदा प्रसाद आदि मौजूद थे. इस दौरान ममता कुमारी, आरती कुमारी, सविता देवी, संगीता देवी, इम्तियाज अंसारी व अनूप कुमार को सेक्शन पत्र दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें