कोडरमा : तिलैया डैम स्थित सैनिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्राचार्य कर्नल बीके भट्ट ने झंडोत्तोलन किया. इसके पहले उन्होंने शहीद हो चुके पूर्व छात्रों को शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. शहीदों को प्रधानाध्यापक लेफ्टिनेंट कर्नल शंभु शरण सिंह, स्क्वाड्रन लीडर शमीम अख्तर, सीनियर मास्टर कविता प्रकाश ने भी नमन किया.
मुख्य समारोह स्थल कर्नल गैडियोक स्टेडियम में विद्यालय की 12 टुकड़ियों के 327 कैडेटों ने आकर्षक परेड व अन्य करतब का प्रदर्शन किया. इनका कमांड अभिषेक कुमार ने किया. प्राचार्य ने कहा कि हमारा कर्तव्य राष्ट्र की अपेक्षाओं को पूरा करना है. इसके बाद अच्छे कार्य करनेवाले शिक्षक कर्मचारियों व विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. सम्मान पानेवाले शिक्षकों में वी कुमार, केसी पंडा, राजेश कुमार, रूमी बक्शी, संजय सिंह, पीके झा, अंजू शर्मा, एके सिंह, प्रमोद सिंह, बी सिंह शामिल है. 10 सीजीपीए लानेवाले विद्यार्थियों को प्राचार्य ने सम्मानित किया गया. उधर, आदर्श +2 उच्च विद्यालय मधवाटांड़ जयनगर में प्राचार्य पुनीत यादव ने झंडोत्तोलन किया.
* 800 मरीजों की हुई जांच : झुमरीतिलैया : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नागरिक स्वास्थ्य मंच के तत्वावधान में स्थानीय पूर्णिमा टॉकिज परिसर में नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान करीब 800 लोगों की जांच कर उन्हें दवा दी गयी. इस मौके पर डॉ बीरेंद्र कुमार, डॉ संजय कुमार, डॉ विश्वनाथ, डॉ राजेश चौधरी, डॉ प्रियरंजन, डॉ सुभाष झा, डॉ मनीष कुमार, अमित कुमार, अजय कुमार, आशीष कुमार आदि मौजूद थे.