Advertisement
भेदभाव के अंधेरे को दूर करना होगा
कोडरमा : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर झारखंड राज्य महिला समाज कोडरमा जिला ईकाई द्वारा पुराना सीडी बालिका उच्च विद्यालय में महिला दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के जिला अध्यक्ष सोनिया देवी ने की. इस दौरान उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार महिला सुरक्षा देने में विफल है. वहीं आरक्षण […]
कोडरमा : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर झारखंड राज्य महिला समाज कोडरमा जिला ईकाई द्वारा पुराना सीडी बालिका उच्च विद्यालय में महिला दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के जिला अध्यक्ष सोनिया देवी ने की. इस दौरान उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार महिला सुरक्षा देने में विफल है. वहीं आरक्षण बिल के प्रति मोदी सरकार उदासीन है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने महिलाओं के साथ छल करके वोट लिया.
वहीं भाकपा जिला मंत्री सह कांको के मुखिया महादेव राम ने कहा कि इस देश में महिलाओं को आज भी उचित सम्मान नहीं मिल रहा है. पुत्र के पैदा होने पर खुशियां मनाई जाती है, जबकि पुत्री के जन्म पर मातम छा जाता है. महिलाएं कुपोषण व शोषण की शिकार हैं. प्रति वर्ष आठ हजार महिलाएं दहेज के नाम पर जलायी जाती है. उन्होंने महिलाओं के प्रति सोच में बदलाव लाने की जरूरत है. मौके पर सेविका सरिता रानी, जल सहिया सुनीता देवी, अनिता देवी, जानकी देवी ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम में उषा देवी, आरती देवी, प्रभा देवी, सरस्वती देवी, चित्र देवी, बसंती देवी, प्रमीला देवी, बलिया देवी, कल्पनी देवी आदि उपस्थित थीं. धन्यवाद ज्ञापन सहायिका बबिता देवी ने किया.
गायत्री मंदिर में भी कार्यक्रम: झुमरीतिलैया . गायत्री शक्ति पीठ झुमरीतिल्ैया में भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश महिला समिति की अध्यक्ष ललिता राणा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया. उदघाटन शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने दीप प्रज्जवलित कर किया. वहीं पार्षद अखंड ज्योत जलाया, जबकि गायत्री परिवार द्वारा डॉ नीरा यादव का तिलक व वंदन के साथ स्वागत किया गया. वहीं कौशल्या देवी, ललिता राणा व सुनीता सिंह ने उन्हें शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. मुख्य प्रबंध ट्रस्टी अजरुन राणा, सुनीता सिंह, मनोरमा देवी, पप्पू गुरुदेव आदि ने भी उन्हें उपहार भेंट किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री डा. नीरा यादव ने कहा कि आज की नारी अपने को असहाय समझती है, जबकि प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति व अंतरिक्ष यात्री के रूप में भी महिलाओं ने अपना नाम रोशन किया है.
उन्होंने कहा कि यदि सास व बहू के बीच समन्वय हो तो समस्याएं स्वत: सुलझ जायेगी. स्वागत भाषण में राजेंद्र ने कहा कि नारी का जहां सम्मान है, वहां संस्कृति का उत्थान है. जहां नारियों की पूजा होती है, वहां देवताओं का वास होता है. कार्यक्रम को पंजाबी समाज की समाजसेविका लीना देवी, अविनाश छाबड़ा, राधे मंडल, अध्यक्ष सुनीता शर्मा, काली मंदिर महिला मंडल की अध्यक्ष सरोजनी सिंह, सुदेश छाबड़ा, महिला भाजपा जिला अध्यक्ष जूही दास गुप्ता, लीलावती मेहता, वार्ड अध्यक्ष मोबिना प्रवीण, आशा पांडेय, मीता सिन्हा ने भी संबोधित किया. मंच संचालन सुनीता सिंह व धन्यवाद ज्ञापन लीलावती मेहता ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement