Advertisement
रंग में डूबा जीवन, वातावरण में उमंग
जयनगर : जिले के झुमरीतिलैया, चंदवारा, जयनगर, डोमचांच सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में होली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. लोगों ने झूमते- गाते एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर होली की शुभकामना दी. कई जगहों पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जहां सभी समाज के लोगों ने एक साथ होली […]
जयनगर : जिले के झुमरीतिलैया, चंदवारा, जयनगर, डोमचांच सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में होली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. लोगों ने झूमते- गाते एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर होली की शुभकामना दी. कई जगहों पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जहां सभी समाज के लोगों ने एक साथ होली खेली. जयनगर के डंडाडीह में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया.
समारोह का उदघाटन जिप सदस्य वासुदेव यादव अबीर गुलाल लगा कर किया. अतिथियों के रूप में डॉ बीएनपी वर्णवाल, सहदेव यादव, मुखिया गणपत यादव, रवि कुमार, डॉ वंशीधर, पवन सिंह, चुरन खान, पंसस सहदेव प्रसाद जायसवाल, उप मुखिया उमा शंकर पासवान ने लोगों से शांति व सौहार्दपूर्वक होली मनाने करते हुए एक दूसरे को होली की बधाई दी. सिकंदर यादव व उसके साथियों ने होली का गीत प्रस्तुत किया. इस मौके पर समाजसेवी अशोक यादव, आइडियल के निदेशक कन्हाय चंद्र यादव, प्राचार्य राम किशुन यादव, महावीर यादव, विजय रविदास युगल यादव, रामचंद्र सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. होली के दौरान जयनगर थाना सुरक्षित में दंडाधिकारी के रूप में बीडीओ रूद्रप्रताप, गश्ती दल में सीओ बालेश्वर राम, जयनगर बाजार में जेई रजनीकांत श्रीवास्तव, पिपचो में एइ शंभु नाथ सिंह, कटहाडीह में एमओ रामस्वार्थ पासवान, परसाबाद बाजार में बीइइओ रामाश्रय प्रसाद, हीरोडीह में बीएचओ डॉ अरविंद कुमार सिंह, डंडाडीह में डॉ निरंजन कुमार निराला, सरमाटांड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी राजकुमार राम, बदुलिया मे जेई विनकोश खेश दंडाधिकारी के रूप में मौजूद थे.
लोगों ने दी बधाई : होली के शांतिपूर्ण समापन पर विधायक प्रो जानकी यादव, पूर्व विधायक अमित कुमार यादव, जिप सदस्य वासुदेव यादव, रेखा देवी, प्रमुख संगीता देवी, उप प्रमुख अनिता देवी, बीडीओ रूद्र प्रताप, थाना प्रभारी सुजीत कुमार, मुखिया शबाना खातुन, श्याम सुंदर यादव, सत्तार खान, झावियुमो प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव, उप मुखिया शिवकुमार यादव, वार्ड सदस्य विंदवा देवी आदि ने क्षेत्र के लोगों को बधाई दी है.
शांति व सौहाद्र्र के साथ मनी होली: चंदवारा. प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में होली का त्योहार शांति व सौहार्द्र के साथ मनाया गया. इस दौरान बजरंगबली चौक, श्रीराम चौक, दुर्गा मंडप, थाना चौक आदि जगहों पर होलिका दहन भी किया गया. इस मौके पर नित्यानंद पांडेय, दयानंद पांडेय, कामता पांडेय, सिकंदर रजक, केश्व पंडित, मिथिलेश रजक, द्वारिका राणा, पंकज रजक, मनोज रजक आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement