जयनगर. राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल के मूल्य में वृद्धि किये जाने पर युवा वर्ग ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार विदेशों से काला धन तो वापस नहीं ला सकी और राज्य सरकार महंगाई बढ़ाने में लगी है.
हीरोडीह के पंसस अर्जुन चौधरी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बार- बार दाम घटा कर अचानक बढ़ा देना जनता के साथ धोखा है. वही युवा नेता दामोदर यादव ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार झूठ की बुनियाद पर खड़ी है. वह अपने वादों से मुकर रही है.
झावियुमो प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव ने कहा कि अच्छे दिन आयेंगे का सपना दिखा कर केंद्र की गद्दी पर बैठी और सत्ता में आते ही अच्छे दिन हवा हो गये. बल्कि महंगाई के बुरे दिन दिखने लगे. युवा नेता अरुण कुमार यादव ने कहा कि कांग्रेस व भाजपा की नीति एक है. कांग्रेस की सरकार महंगाई के कारण गयी और भाजपा सरकार में आकर महंगाई बढ़ा रही है. पेट्रोलियम पदार्थो की मूल्य वृद्धि का असर अन्य आवश्यक वस्तुओं पर भी पड़ेगा.