झुमरीतिलैया. विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि 12-13 दिसंबर 2014 से 19 फरवरी 2015 के बीच सतगावां थाना क्षेत्र में छह बार विद्युत तार की चोरी हो चुकी है. इस कारण विद्युत आपूर्ति बाधित होती है. बार-बार बिजली तार लगाने में और बिजली की आपूर्ति में दिक्कत का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि सतगावां थाना क्षेत्र के खैराकला से 12-13 दिसंबर 2014 को 3.2 किलोमीटर व 19 व 20 दिसंबर 2014 को नगरी से गाजेडीह के बीच 1.5 किलोमीटर गाजेडीह से मनोरथडीह के बीच तीन किलोमीटर, 12-13 जनवरी 2015 को नगरी मौजा के उखैया पहाड़ी के पास 4.5 किलोमीटर, 18-19 फरवरी 2015 को नगरी मौजा के मनोरथडीह मोड़ से नगरीटांड़ तक 4.8 किलोमीटर व मनोरथडीह से गाजेडीह तक 2.5 किलोमीटर तार की चोरी हो चुकी है. इस बाबत सतगावां थाना में मामला दर्ज कराया जा चुका है. अधीक्षण अभियंता श्री कुमार ने स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि वे अपने स्तर से इसकी निगरानी करें और चोरों के बारे में पता चलने पर निकट के थाना को सूचित करें, ताकि बिजली को सुचारु रूप से बहाल किया जा सके.
BREAKING NEWS
विद्युत तार की चोरी से हो रही आपूर्ति बाधित
झुमरीतिलैया. विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि 12-13 दिसंबर 2014 से 19 फरवरी 2015 के बीच सतगावां थाना क्षेत्र में छह बार विद्युत तार की चोरी हो चुकी है. इस कारण विद्युत आपूर्ति बाधित होती है. बार-बार बिजली तार लगाने में और बिजली की आपूर्ति में दिक्कत का सामना करना पड़ता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement