17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग : दावों में कितनी सच्‍चाई?

कोडरमा बाजार : एक तरफ स्वास्थ्य विभाग सदर अस्पताल में विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन करने का दावा करता है. दूसरी तरफ विभिन्न रोगों से संबंधित रोगी जब ऑपरेशन के लिए अस्पताल पहुंचते हैं, तो उन्हें दूसरे जगह रेफर कर दिया जाता है. ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर […]

कोडरमा बाजार : एक तरफ स्वास्थ्य विभाग सदर अस्पताल में विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन करने का दावा करता है. दूसरी तरफ विभिन्न रोगों से संबंधित रोगी जब ऑपरेशन के लिए अस्पताल पहुंचते हैं, तो उन्हें दूसरे जगह रेफर कर दिया जाता है. ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था.
इस दौरान प्रधान सचिव से स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में ऑपरेशन नहीं होने की शिकायत की थी. सीएस एसएन तिवारी ने अस्पताल में सजर्न की कमी का हवाला देते हुए अस्पताल में ऑपरेशन नहीं होने की बात कही थी.
इसके बाद प्रधान सचिव के निर्देश पर सजर्न डॉ रंजन कुमार को अस्पताल में रखा गया था. प्रधान सचिव के निर्देश के बाद अस्पताल परिसर में कुछ दिन तक तीन से चार मरीजों का ऑपरेशन भी किया गया था. उसके बाद ऑपरेशन बंद हो गया. यहां तक की प्रसव कराने विभिन्न क्षेत्रों से आनेवाली गरीब महिलाओं को भी (सिजेरियन सेरसव की स्थिति बनने पर) रेफर कर दिया जा रहा है.
गुरुवार को भी कुछ ऐसा ही वाकया नजर आया. जब डोमचांच स्थित रेफरल अस्पताल से रेफर गर्भवती महिला शोभा रानी (पति रवि कुमार रोशन, गुहदर डोमचांच) सदर अस्पताल पहुंची, तो उन्हें कहा गया कि सजर्न नहीं हैं और बिना ऑपरेशन किये डिलिवरी नहीं हो सकता है. उसे रेफर कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें