फोटो – 7 कोडपी 4भजन प्रस्तुत करते कलाकारफोटो – 7 कोडपी 5सजा दरबार सप्तम श्री श्याम महोत्सव का संपन्न प्रतिनिधि, कोडरमा श्री श्याम मित्र मंडल झुमरीतिलैया का सप्तम श्री श्याम महोत्सव शिव वाटिका में संपन्न हुआ. इस मौके पर बाबा श्याम का दरबार लगाया गया. बाबा श्याम के शीश का अलौकिक शृंगार किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पूजा-अर्चना से हुई. यजमान के रूप में वृजमोहन माहेश्वरी व कविता माहेश्वरी शामिल हुए. पूजा-अर्चना पंडित रामाकांत शर्मा ने करवायी. इसके बाद विक्रमशिला विद्यापीठ स्थानीय बालिकाओं ने भगवान श्रीकृष्ण के दशम अवतार पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया. तुषार चौधरी ने भी नृत्य प्रस्तुत किया. इसके उपरांत भजन गायक धीरेंद्र नाथ मिश्रा, ममता चौधरी, नंदू शर्मा, रवि दाहिमा ने एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत किया. प्रसिद्ध गायक गोविंद भार्गव जी ने अरे मन चले वृंदावन धाम, जपेंगे राधे-राधे…भजन प्रस्तुत कर लोगों को भावुक कर दिया. भजन पर लोग झूमते रहे. मौके पर दीपक बादल, प्रखर शैलेंद्र, प्रतीक, एएसपी नौशाद आलम, श्याम मित्र मंडल के संरक्षक श्याम सुंदर सिंघानिया, प्रदीप खाटुवाला, गिरधारी सोमानी, रंजीत चौधरी, संजय अग्रवाल, अशोक खाटुवाला, रमेश कंदोई, पवन भोजगढि़या, राजेंद्र गुटगुटिया, राम चौधरी, सुधीर गुटगुटिया, मनोज लड्ढा, अश्विनी रजगढिया, श्याम चौधरी, अनूप कंदोई, पंजाबी सिख समाज के अध्यक्ष बलवंत सिंह लांबा, मनोज चौधरी आदि के अलावे विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग मौजूद थे.
भजन पर रात भर झूमे लोग
फोटो – 7 कोडपी 4भजन प्रस्तुत करते कलाकारफोटो – 7 कोडपी 5सजा दरबार सप्तम श्री श्याम महोत्सव का संपन्न प्रतिनिधि, कोडरमा श्री श्याम मित्र मंडल झुमरीतिलैया का सप्तम श्री श्याम महोत्सव शिव वाटिका में संपन्न हुआ. इस मौके पर बाबा श्याम का दरबार लगाया गया. बाबा श्याम के शीश का अलौकिक शृंगार किया गया. कार्यक्रम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement