Advertisement
मुख्य समारोह बागीटांड़ में होगा
कोडरमा बाजार : जिले में धूमधाम से गणतंत्र दिवस समारोह मनाने को लेकर डीसी के रवि कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में मुख्य समारोह स्थानीय बागीटांड़ स्टेडियम में मनाने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, कल्याण आदिविभागों की ओर से आकर्षक झांकी निकाली जायेगी. बेहतर झांकियों को पुरस्कृत भी […]
कोडरमा बाजार : जिले में धूमधाम से गणतंत्र दिवस समारोह मनाने को लेकर डीसी के रवि कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में मुख्य समारोह स्थानीय बागीटांड़ स्टेडियम में मनाने का निर्णय लिया गया.
इस मौके पर शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, कल्याण आदिविभागों की ओर से आकर्षक झांकी निकाली जायेगी. बेहतर झांकियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा.
डीसी ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी में विभागीय पदाधिकारियों को अभी से लग जाने को कहा. समारोह के दिन स्कूली बच्चे प्रभातफेरी निकालेंगे. इसके लिए कोडरमा में डीएसइ जितेंद्र कुमार सिन्हा व तिलैया में डीइओ को जिम्मेवारी दी गयी है. समारोह के दिन स्वतंत्रता सेनानियों या उनके परिजनों को मुख्य समारोह के दौरान सम्मानित किया जायेगा. इसी दिन सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय में फैंसी क्रिकेट मैच पत्रकार इलेवन बनाम डीसी इलेवन के बीच होगा.
शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. परेड का पूर्वाभ्यास 19 जनवरी से 23 जनवरी के बीच होगा. बागीटांड़ में सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन होगा. इसके बाद जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में विभागीय पदाधिकारी झंडोत्तोलन करेंगे. समारोह को लेकर मुख्य समारोह स्थल समेत शहर की साफ-सफाई की जिम्मेवारी भी पदाधिकारियों को दी गयी है. इस मौके पर डीसी के अलावा डीडीसी अभय कुमार सिन्हा, एएसपी नौशाद आलम, डीएसइ जितेंद्र कुमार सिन्हा, डीइओ एसके राय, डीआरडीए निदेशक किरण बाला, एसडीओ लियाकत अली, डीपीआरओ राहुल भारती, डीडब्ल्यूओ अजीत निरल सांगा, डीएस डॉ बीपी सिन्हा, डीटीओ सुबोध कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष मो शब्बन, उपाध्यक्ष राजेश सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी मदन मोहन सिंह, जितेंद्र कुमार जैसल, एडीपीओ नलिनी रंजन समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement