* मध्य क्षेत्र सैनिक स्कूल चैंपियनशिप
कोडरमा : सैनिक स्कूल, तिलैया में आयोजित मध्य क्षेत्र सैनिक स्कूल चैंपियनशिप के पांचवें दिन ऑडिटोरियम में आयोजित अंग्रेजी वाद विवाद में पक्ष व विपक्ष के वक्ताओं ने समां बांध दिया. विषय था आर्थिक उदारीकरण तथा भूमंडलीकरण ने अमीर व गरीब के बीच खाई की है. इसमें व्यक्तिगत तौर पर तिलैया के कैडेट पीयूष को प्रथम तथा भुनेश्वर के सुखविंदर को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. वहीं विजेता शील्ड प्राप्त किया भुनेश्वर ने, जबकि रनर शील्ड मिला तिलैया को.
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि डीइओ मोहन चांद मुकिम, विशिष्ट आमंत्रित अतिथि श्रीमती सुजीता भट्ट थी. न्यायाधीश के रूप में डॉ वीके शरण विभागाध्यक्ष व यूनिवर्सिटी प्रोफेसर अंग्रेजी, डॉ ज्ञानेश्वर प्रसाद यूनिवर्सिटी प्रोफेसर व पूर्व डीन एवं डा. सजल मुखर्जी यूनिवर्सिटी प्रोफेसर अर्थशास्त्र विनोबा भावे विश्वविद्यालय थे. मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया. वहीं प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट ने न्यायाधीशों को उपहार देकर सम्मानित किया.
मैच के परिणाम : संध्या पहर हुए खेल स्पर्धा में वालीबाल में तिलैया ने गोपालगंज को 2-1 से पराजित किया तो हाकी में नालंदा व भुनेश्वर का मैच ड्रा रहा. बास्केटबाल में गोपालगंज ने 44 के बदले 50 से अंबिकापुर को हराया. फुटबाल जूनियर में नालंदा भुनेश्वर ने 2-1 की बढ़त बनाई. सुबह में तिलैया के कैडेट रणवीर ने हाकी मैच में अकेले 12 गोल दाग कर अंबिकापुर को शून्य पर खड़ा कर दिया. वहीं तिलैया ने फुटबाल जूनियर में अंबिका पुर को 2-1 से हराया. वालीबाल के एक मैच में नालंदा ने भुनेश्वर को 2-0 से हराया.
समापन समारोह आज : चैंपियनशिप का समापन समारोह 20 जुलाई को होगा. इसमें मुख्य अतिथि उपायुक्त उमाशंकर सिंह होंगे. प्रधानाध्यापक ले. कर्नल शंभुशरण सिंह व सीनियर मास्टर कविता प्रकाश सहित अन्य लोग समापन समारोह की तैयारी में जुटे हैं.