मरकच्चो. राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत प्रखंड के चोपनाडीह पंचायत अंतर्गत कोंडराडीह में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. यहां लगभग 250 मरीजों का इलाज हुआ. वहीं लोगों के बीच नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया. शिविर में आये मरीजों को योग शिक्षक ने योग की भी जानकारी दी. शिविर प्रभारी आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार के नेतृत्व में लगाया गया. शिविर में आयुष चिकित्सक डॉ ब्रजेश कुमार वर्मा, डॉ पीयूष कुमार, डॉ वेद प्रकाश, डॉ सूर्य प्रकाश सैनी, डॉ राहुल कुमार, डॉ राजेश कुमार, डॉ मुकेश कुमार, डॉ दीपक कुमार, रिंकी कुमारी, सुधीर कुमार, भरत विश्वकर्मा, सिकंदर यादव, उदय कुमार कुमार, कृति सुमन, सहिया अजमेरी खातून, सबीना खातून आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

