28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोमचांच में भिड़े राजद व भाजपा के समर्थक

कोडरमा में रिकार्ड मतदान राजद के तीन व भाजपा के एक समर्थक घायल कोडरमा. मतदान को लेकर कोडरमा के लोगों में गजब का उत्साह दिखा. जिले में हल्की झड़प के बीच शांतिपूर्ण मतदान हुआ. सतगावां व मरकच्चो के नक्सल प्रभावितों इलाकों में बुलेट पर बैलेट भारी पड़ा है. कुल 65.77 प्रतिशत मतदान तीन बजे तक […]

कोडरमा में रिकार्ड मतदान राजद के तीन व भाजपा के एक समर्थक घायल कोडरमा. मतदान को लेकर कोडरमा के लोगों में गजब का उत्साह दिखा. जिले में हल्की झड़प के बीच शांतिपूर्ण मतदान हुआ. सतगावां व मरकच्चो के नक्सल प्रभावितों इलाकों में बुलेट पर बैलेट भारी पड़ा है. कुल 65.77 प्रतिशत मतदान तीन बजे तक हुआ था.

वहीं डोमचांच के बुचीटांड़ स्थित बूथ नंबर 174 के बाहर राजद व भाजपा समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हुई. लोगों पर एक विशेष दल के लिए वोटिंग करने का दबाव बनाने को लेकर झगड़ा हुआ. इसमें राजद के तीन व भाजपा के एक समर्थक घायल हुए. एसडीओ लियाकत अली व थाना प्रभारी ने मामला शांत कराया. वहीं झाविमो प्रत्याशी भीम साहू ने डोमचांच के महेशपुर में एक दल के कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ पर कब्जा किये जाने की शिकायत की.

इसके बाद ऑब्जर्वर जांच को पहुंचे. इसके अलावा झुमरीतिलैया शहर में कुछ बूथों पर राजद भाजपा समर्थकों के बीच हल्की नोक-झोंक हुई. हालांकि इसे तुरंत शांत करा दिया गया. कोडरमा से विधायक सह राजद प्रत्याशी मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने सुबह आठ बजे करियावर चाराडीह स्थित बूथ नंबर 133 पर मतदान किया. उनके साथ उनकी बेटी श्वेता ने पहली बार मतदान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें