प्रतिनिधि
कोडरमा बाजार. वर्ष 2025 कई खट्टे मीठे यादों को समेटे हुए जा रहा है. इन सबके बीच सबसे महत्वपूर्ण है कि कोडरमा पुलिस के लिए कुछ मामलों को छोड़कर वर्ष 2025 उपलब्धियों भरा साबित हुआ. वर्ष 2025 में जिले में विभिन्न प्रकार की घटनाएं घटित हुई, मगर कुछेक मामलों को छोड़ दिया जाये, तो पुलिस कप्तान अनुदीप सिंह के नेतृत्व में कोडरमा पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाये रखने के साथ-साथ अपराधों के उद्भेदन में कई सफलता प्राप्त की. वर्ष 2023 के चर्चित मामला जलवाबाद के 8 वर्षीय मासूम अलसमद की निर्मम हत्या मामले में पुलिस की सक्रियता के कारण न केवल घटना का उद्भेदन किया गया, बल्कि मासूम के हत्यारोपी को आजीवन कारावास करवाने में पुलिस ने अहम भूमिका निभायी. आरोपी को इसी वर्ष अप्रैल माह में आजीवन कारावास की सजा न्यायालय द्वारा सुनयी गयी. वहीं 15 जून 2025 को कोडरमा घाटी में हुए करीब 80 लाख रुपये के सोने के बिस्कुट लूट मामले में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए महज 48 घंटे मामले का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. तिलैया थाना क्षेत्र के गझंडी में हुए 6 वर्षीय मासूम बालक की निर्मम हत्या मामले का उद्भेदन करते हुए हत्यारोपी मासूम की सौतेली दादी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. वहीं जयनगर थाना क्षेत्र के साहेबडीह के एक घर मे हुए डकैती मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए लूटे गए जेवर के साथ 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया तो जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में घटित चोरी की घटनाओं का उद्भेदन कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया. एक सितम्बर 2025 को डोमचांच थाना क्षेत्र के बगड़ो में ग्रामीण जलापूर्ति योजना के लिए रखे गए पाइप सेट की चोरी मामले का खुलासा करते हुए पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल रही. साइबर अपराध मामलों में भी पुलिस अपराधियों पर हावी रही. पुलिस ने फेसबुक पर बजाज फाइनेंस से लोन दिलाने के नाम पर ऑनलाइन पैसे की ठगी करने व ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट समेत अन्य मामलों का न केवल खुलासा किया, बल्कि साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में भी सफल रही. इसी तरह अवैध शराब तस्करी मामले में भी पुलिस को कई सफलताएं मिली. पुलिस से प्राप्त आंकड़ों पर गौर करें तो जनवरी 2025 से अब तक अवैध रूप से शराब तस्करी मामले में विभिन्न ब्रांडों के 4917.637 लीटर अनुमानित कीमत 33 लाख 44 हजार का अंग्रेजी शराब जब्त किया गया. साइबर अपराध, ऑनलाइन ठगी, ओटीपी धोखाधड़ी जैसे मामलों में पुलिस ने विभिन्न कांडों के 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसके अलावा अवैध खनन व खनिज तस्करी मामले में विभिन्न थानों में कुल 59 मामले दर्ज किए गए. इन मामलों में पुलिस ने 58 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. साथ ही विभिन्न प्रकार के 126 वाहनों को जब्त किया. फरार व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी में भी पुलिस सक्रिय रही. जनवरी से अबतक विभिन्न कांडों में 563 आरोपियों व 141 वारंटी को गिरफ्तार किया गया. साथ ही कुर्की जप्ती के 8 मामलों का निष्पादन किया गया.
अपराध मुक्त माहौल देना पुलिस की प्राथमिकता : एसपी
पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने कहा कि जिलेवासियों को भय मुक्त और अपराध मुक्त माहौल देना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 में पुलिस ने टीम वर्क के साथ कार्यों व दायित्वों का निर्वहन किया. इसके परिणामस्वरूप घटनाओं का उद्भेदन और आरोपियों की गिरफ्तारी तेजी से हुई. उम्मीद करते हैं कि आने वाला नया वर्ष भी पुलिस के लिए सफलता का वर्ष साबित हो और कोडरमा पुलिस आम जनता के सहयोग से कोडरमा जिला को अपराध मुक्त जिला बना सके इसके लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी