जयनगर : बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के दौरान आने वाले संभावित स्टार प्रचारकों को लेकर लोगों के बीच चर्चाओं का बाजार गरम है. इन चर्चाओं में भाजपा द्वारा चरकी-पहरी में केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव, हिरोडीह में बिहार विपक्ष के नेता नंद किशोर यादव, चलकुशा में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, बेडोकला में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, मसकेडीह में केंद्रीय मंत्री सहनवाज हुसैन, परसाबाद में लोजपा सांसद चिराग पासवान के नाम की चर्चा है.
वहीं झाविमो के स्टार प्रचारकों के रूप में पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी, प्रधान महासचिव प्रदीप यादव व अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के नाम की भी चर्चा है. सपा के स्टार प्रचारक के रूप में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, झामुमो के स्टार प्रचारक के रूप में पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भाकपा के प्रचारक के रूप में राज्य सचिव भुनेश्वर प्र मेहता, माले के प्रचारक के रूप में दीपंकर भट्टाचार्य के नाम की चर्चा है.
वहीं कांग्रेस, राजद व जदयू गंठबंधन के तहत राजद सुप्रीमो लालू प्र यादव व जदयू नेता पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस क्षेत्र में आगमन की चर्चा जोरों पर है. अब देखना है कि उपरोक्त लोगों में से कौन लोग आते हैं और किस पार्टी को उनके आगमन का लाभ मिलता है.