दहेज प्रताड़ना का मामला चल रहा था गवाही के दौरान मिले पति-पत्नी कहासुनी के बाद शुरू हो गयी मारपीट 3 कोडपी 14… पति की धुनाई करती महिला प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार बुधवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में अजीबोगरीब घटना घटी. पहले तो पति-पत्नी के बीच बकझक हुआ. बाद में महिला गुस्से में पति पर हाथ चलाने लगी. मन नहीं भरा, तो चप्पल से पिटाई कर दी. स्थिति की गंभीरता देखते हुए महिला थाना प्रभारी दीपांजलि तिर्की को इसकी सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची महिला थाना प्रभारी ने दोनों को समझा-बुझा कर शांत कराया. दोनों से अब ऐसा नहीं करने का बांड भी लिया. क्या है मामला जयनगर थाना अंतर्गत इरगोबाद की तबस्सुम खातून का निकाह धवइया (सरिया, गिरिडीह) के सद्दाम हुसैन के साथ पांच वर्ष पहले हुआ था. शादी के कुछ दिनों बाद ही पत्नी द्वारा दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया गया था. उसी मामले में बुधवार को दोनों व्यवहार न्यायालय पहुंचे थे. पत्नी का आरोप है कि दो माह पहले उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है. जबकि दहेज प्रताड़ना का मामला अभी चल रहा है. इसी बात को लेकर पत्नी ने पहले पति से बकझक की. इस पर पति द्वारा कहा गया कि तुम्हें भी साथ में रहना है, तो चलो हम दोनों को रख लेंगे. इसी बात से क्रोधित होकर पत्नी ने पति को सरेआम पीट डाला.
BREAKING NEWS
..न्यायालय परिसर में ही कर दी पति की पिटाई
दहेज प्रताड़ना का मामला चल रहा था गवाही के दौरान मिले पति-पत्नी कहासुनी के बाद शुरू हो गयी मारपीट 3 कोडपी 14… पति की धुनाई करती महिला प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार बुधवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में अजीबोगरीब घटना घटी. पहले तो पति-पत्नी के बीच बकझक हुआ. बाद में महिला गुस्से में पति पर हाथ चलाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement