जयनगर : सेक्रेड हार्ट स्कूल के बच्चों ने बुधवार को रैली निकाल कर लोगों को स्वदेशी अपनाने और विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करने की अपील की. रैली स्कूल कैंपस से निकलकर झंडा चौक पहुंची. रैली को विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव प्रमोद कुमार व प्राचार्य नवीन कुमार ने रवाना किया.
झंडा चौक पर श्रीषा ने हिंदी और अंशीता सिंह ने अंग्रेजी में भाषण दिया. अपने भाषण के दौरान दोनों छात्राओं ने कहा कि स्वदेशी वस्तुएं देश की आर्थिक उन्नति का आधार है. लोगों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और विदेशी वस्तुओं का परित्याग करने का आग्रह किया, ताकि हमारा देश आर्थिक रूप से उन्नत और सशक्त बन सके. रैली का नेतृत्व प्रोग्राम इंचार्ज प्रवीण कुमार व एडमिनिस्ट्रेटर किशोर कुणाल कर रहे थे.
इस अवसर पर खादी बोर्ड के स्थानीय प्रबंधक हरिहर प्रसाद सिंह, शिक्षक मनोज कुमार पांडेय, बच्चों में अंशिका सिंह, श्रीषा, सौम्या मोदी, तान्या सिन्हा, विशाखा, अंकिता, रुचि, अनुषा ज्योति, अंबिका, सुहानी, आस्था, अभिनव, पीयूष मोदी, अंकित कुमार, माही पांडेय, सौरभ कुमार सिंह आदि मौजूद थे.