झुमरीतिलैया : तिलैया थाना क्षेत्र के कोडरमा रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे कॉलोनी में बने क्वार्टर में नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी रेलकर्मी को रेलवे ने सेवा से बर्खास्त कर दिया है. बताया जाता है कि इस संबंध में असिस्टेंट सिग्नल एंड टेलीकॉम इंजीनियर पूर्व मध्य रेलवे कोडरमा सह अनुशासन विंग मनोज सिंह ने आदेश जारी कर आरोपी रेलकर्मी बबलू कर्मकार को बर्खास्त कर दिया है.
इससे पहले आरोपी के विरुद्ध थाना में दर्ज कांड संख्या को देखते हुए उसे सस्पेंड किया गया था. इसके बाद विभागीय कार्यवाही करते हुए उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया. ज्ञात हो कि गत दिन आरोपी ने दिव्यांग व मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग के साथ उस समय कुकृत्य को अंजाम दिया था, जब उसके घर पर कोई नहीं था. आरोपी नाबालिग को अपने क्वार्टर में ले गया था. जब नाबालिग की मां बच्ची को खोजने लगी थी, तब उसे घटना का पता चला.