9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरैया नदी पर पुल नहीं, बरसात में टापू बन जाता है पूरा गांव

ढोढाकोला पंचायत में उवि खोलने की मांग कोडरमा : उपायुक्त रमेश घोलप ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगा आम लोगों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान विभिन्न प्रखंडों से लोग पहुंचे व अपनी समस्याओं से डीसी को अवगत कराया. मौके पर कुल 50 आवेदन प्राप्त हुए. डोमचांच प्रखंड के ढोढाकोला पंचायत की […]

ढोढाकोला पंचायत में उवि खोलने की मांग

कोडरमा : उपायुक्त रमेश घोलप ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगा आम लोगों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान विभिन्न प्रखंडों से लोग पहुंचे व अपनी समस्याओं से डीसी को अवगत कराया. मौके पर कुल 50 आवेदन प्राप्त हुए. डोमचांच प्रखंड के ढोढाकोला पंचायत की मुखिया सीता देवी व अन्य ने पंचायत के बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए हाई स्कूल की व्यवस्था कराने को लेकर आवेदन दिया.
मुखिया ने बताया कि मांग को लेकर डीइओ कार्यालय में आवेदन दिया गया था, पर अभी तक कोई पहल नहीं हुई. ऐसे में डीसी ने तत्काल डीइओ को उक्त पंचायत में हाई स्कूल बनाने को लेकर प्रस्ताव तैयार कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
इधर, मेघातरी, जानपुर व डगरनवां पंचायत के बाल मित्र ग्राम हरैया, सरहैता, करहरिया, कुशहना व परसाबाद के लोगों ने डीसी से मुलाकात कर नदी पर पुल, सड़क, नाली व तालाब निर्माण के साथ आधार कार्ड बनाने को लेकर कैंप लगाने की मांग की. स्थानीय जोबराज सिंह ने बताया कि हरैया नदी पर पुल नहीं होने की वजह से बरसात के दिनों में गांव टापू बन जाता है.
पुल निर्माण की मांग को लेकर हम लोग पिछले दो सालों से लड़ाई लड़ रहे हैं. मेघातरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शिव नारायण राम ने हाई स्कूल मेघातरी में स्कूल के लिए भवन उपलब्ध करवाने की गुहार लगायी. उन्होंने बताया कि एक ही कक्षा में नौवीं व 10वीं के बच्चे पढ़ने को मजबूर है.
डीसी ने उनको समुचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. झुमरीतिलैया निवासी लक्ष्मी देवी की गुहार पर डीसी ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को इनकी बच्चियों को सुकन्या योजना का लाभ व पारिवारिक लाभ देने की बात कही. इसके अलावा एमएस सदाशिव कंस्ट्रक्शन ने कोडरमा प्रखंड के गरहाई में गार्डवाल निर्माण कार्य में कुछ व्यक्तियों द्वार बाधा पहुंचाने की शिकायत की.
रूपलाल पासवान रगघटी ने सिमेंट ईंट उद्योग से फैल रहे प्रदूषण व बच्चों की पढ़ाई में बाधा पहुंचने की शिकायत की. इस पर डीसी ने सीओ व थाना प्रभारी को जांच का निर्देश दिया. इसके अलावा जमीन विवाद से जुड़े आवेदनों पर अपर समाहर्ता, राशन कार्ड से संबंधित आवेदनों पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी व वृद्धा/दिव्यांग/विधवा पेंशन से प्राप्त आवेदनों पर जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी ने जानकारी ली.
मौके पर गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, दिनेश कुमार, मंजीत सिंह, राजेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, सफदर अंसारी, अरुण दास, पंकज दास, ताहिर अंसारी के अलावा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन के जिला समन्वयक हेमांक कुमार चौबे, सहायक परियोजना पदाधिकारी सुरेंद्र त्रिपाठी, सज्जाद हुसैन, सामाजिक कार्यकर्ता राजू कुमार, कृष्णा पासवान, वीरेंद्र यादव, आरिफ अंसारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें